Sourabh Sharma News : सौरभ शर्मा केश में आया नया मोड़,उगल रहा है कई राज, प्रदेश की राजनीति में मच रहा हड़कंप

  • सौरभ शर्मा ने ई डी की पूछताछ में कई राज उगले
  • इसमें टीम और टी सी भी लिखा
  • कई नेताओं,अधिकारियों और कारोबारी के नाम
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा

Sourabh Sharma News : मध्य प्रदेश में चल रहा बहुचर्चित केश जिसमें काली कमाई के मामले में गिरफ्तार मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने ई डी की पूछताछ में कई राज उगले हैं। इन खुलासे से प्रदेश की राजनीतिक और नौकरशाही में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक सौरभ ने पूछताछ में कई नेताओं मंत्रियों अधिकारियों और कारोबारी के नाम उगल दिए हैं आप ईडी को छापे में सौरभ के ग्वालियर स्थित आवास से एक ऐसा दस्तावेज भी मिला था जिसमें शॉर्ट में अधिकारियों और अन्य के नाम और राशि का बियौरा लिखा हुआ था। इसमें टीम और टी सी भी लिखा है।

  • छापे में मिली सामग्री और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जैसे कई आरटीओ की सील परिवहन चौकिया में उपयोग होने वाली खाली रसाइड जप्त किए गए थे इसे पता चलता है कि सौरभ की काली कमाई का बड़ा जरिया परिवहन विभाग ही था।
  • इस कारण टी एम और टीसी को क्रमशः ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के नाम से जोड़ा जा रहा है।
  • प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस प्रॉपर्टी के आधार पर जांच की मांग एडवा अन्य जांच एजेंसियों से की थी।
  • जांच के दौरान सौरभ शर्मा ने जिन लोगों के नाम लिए हैं उसे उन नेताओं और अधिकारियों की मुसीबत अब और अधिक बढ़ने वाली है और जो परिवहन विभाग से जुड़े हैं जिन्होंने सौरभ शर्मा को बढ़ावा दिया था उनके खिलाफ भी नई परेशानी खड़ी होने वाली है।
  • नगदी को सोने में कन्वर्ट करने वाले सुनार भी इस लपेटे में आने वाले हैं। सोना खरीदने के लिए इतना पैसा किसने दिया था।सोना कहां से खरीदा गया इसका जवाब भी ई डी की पूछताछ में सामने आ सकता है।
  • 18 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त छापे के अगले दिन भोपाल के मंडोरी गांव में एक लावारिस सव कर मिली थी जिसमें 52 किलो सोना 10 करोड रुपए नगद भी मिला था। जिसे आयकर विभाग द्वारा जप्त तक कर लिया गया था।
  • तीनों आरोपियों से सौरभ शर्मा और उसके दोस्त से ई डी की टीम हर दिन लगभग 4 घंटे लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी भी पूरे खुलासे नहीं हुए हैं। शनिवार और रविवार 2 दिन और पूछताछ के बाद सोमवार को तीनों को ED की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा

धन कुबेर पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है।की परिवहन विभाग से एक केंद्रीय मंत्री को दो करोड रुपए प्रति माह जाते थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जीरो टॉलरेंस पर निशाना साधते हुए।कहा कि सौरभ शर्मा को बचाना चाहती है।उन्होंने कहा है की सौरव शर्मा के फार्म हाउस से मिले 52 किलो ग्राम सोना 10 करोड रुपए और उसके घर पर मिले दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए।

सौरव शर्मा मामले में कुल तीन एजेंसियां छांवीं कर रही हैं।लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। कुछ दिन पहले ही ED ने जेल में बंद सौरभ शर्मा को रिमाइंड ली है।

और 17 फरवरी तक रिमांड में ई डी सौरभ शर्मा से पूछताछ कर रही है।प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा कहा गया है कि सौरभ शर्मा तो घोटाले की बहुत छोटी मछली है इसमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

Related Articles