मध्य प्रदेश

Shivpuri Mysterious Death: रहस्यमयी मौत से सब बेखौफ, सोते सोते गायब सुबह मिला खेत में शव

पोहरी विधानसभा के मानपुर में (Shivpuri Mysterious Death)एक युवक घर में सो रहा था जिसका खेत में कुछ दूरी पर शव मिल गया है।

 

Shivpuri Mysterious Death: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां शिवपुरी के घर में सो रहे एक ही वक्त का सॉन्ग खेत में मिला तथा बिस्तर गायब मिला बताया जा रहा है कि यह रहस्यमई घटना में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है जी हां यहां शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पाया गया और उसी के बाद में परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका को जताते हुए यह मामले को दर्ज कराया गया है।

जिसके यह मामले की जांच पुलिस कर रही है बताया जा रहा है कि यहां पोहरी विधानसभा के मानपुर में एक युवक घर में सो रहा था जिसका खेत में कुछ दूरी पर शव मिल गया है।

यह युवक की आयु 26 वर्षीय राजेश पुत्र रमेश कुशवाहा बताया जा रहा है जो की मृत अवस्था में गले पर रस्सी के निशाने के साथ खेत में शव मिला है पुलिस ने पोस्टमार्टम करके  शव परिजनों को सौंप दिया गया है और संदेहियों के खिलाफ में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

मृतक की पत्नी छोड़कर चली गई

आपको यह जानकारी के लिए बताना देते हैं कि यह मामले को लेकर की यह भी बताया जा रहा है कि राजेश कुशवाहा की पत्नी उसको छोड़कर के मायके कुछ दिन पहले ही चली गई थी जिसमें यहां उसकी दूसरी पत्नी थी और वहां अकेला ही रह रहा था।

यह भी पढिए...  MP मे 8वा अजूबा! मंत्री के बंगले में लटके नीम के पेड़ में आम का फल देखने उमड़ी भीड़

मृतक पत्नी के छोड़े जाने के बाद में 8 दिन पहले कोई दूसरी महिला के साथ में वह रह रहा था और उसे पत्नी बनाकर के रखा था लेकिन यहां घटना के दो दिन पहले वह भी छोड़कर के चली गई जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं, बताया जा रहा है कि यह मामले में संदीप तो के खिलाफ में मामले को दर्ज किया है।

पुरानी रंजीश मे हुई हत्या

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मृतक के परिजनों ने यहां आशंका जताते हुए बताया है कि राजेश की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है और राजेश के पिता ने यह जानकारी दिए कि राजेश घर में सो रहा था संध्या है कि आरोपी ने उसे घर से उठाकर के ले गए।

और घर वालों को इसका पता ही ना लगा और दूसरी और राजेश के गले पर निशान के निशान भी थे और खर्च तक नहीं थी और इस मामले में मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है जिसमें पीएम रिपोर्ट और विवेचना के आधार पर पुलिस इसकी जांच करेगी

WhatsApp Channel Join Now
Back to top button
close