Saurabh Sharma News Update : मध्य प्रदेश का सबसे चर्चित मामला मास्टरमाइंड सौरभ शर्मा सहित दो गुर्गे 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में

  • कोर्ट से पहले मेडिकल चेकअप
  • 52 किलो सोना और 11 करोड़ के मामले से नहीं उठा पर्दा
  • जप्त दस्तावेजों से हुआ बड़ा खुलासा
  • क्या था पूरा मामला जानिए

Saurabh Sharma News Update : मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित मामला जिसने साल 2024 के महीने में सबसे अधिक सुर्खियों में रहा यह मामला मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का था जिसके पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली थी और इस संपत्ति के बाद सौरभ शर्मा फरार हो गया था।

और फिर लगभग 41 दिन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसे कोर्ट के बाहर से पकड़ा था उसके बाद जब इस न्यायालय में पेश किया गया तो इसे 7 दिन की रिमाइंडर पर भेज दिया गया था और आज मंगलवार को सौरभ शर्मा सहित उसके साथी चेतन गौर और शरद जायसवाल को आज लोकायुक्त ने अदालत में पेश किया ।

जहां से इन तीनों को न्याय करासत में भेजने की मांग की गई इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सौरभ चेतन और शरद को 17 फरवरी तक न्यायक हिरासत में भेज दिया गया है ।

कोर्ट से पहले मेडिकल चेकअप

आपको बता दे की दो बड़ी गाड़ियों में लोकायुक्त की टीम तीनों आरोपियों को पीछे के रास्ते से हमीदिया अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया इसके बाद इनको जस्टिस आरपी मिश्रा के सामने पेश किया गया है हालांकि इस पूरे मामले पर लोकायुक्त की टीम ने मीडिया कर्मियों के कैमरे देखते हुए बचते हुए नजर आए।

यह भी पढिये :-
Jabalpur Lokayukta Action : मध्यप्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले हुए उजागर,जबलपुर और शिवपुरी में शिक्षकों के घर मिली करोड़ो की सम्पत्ति

52 किलो सोना और 11 करोड़ के मामले से नहीं उठा पर्दा

इस पूरे मामले में लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा और उसके दो गुरुओं से पूछताछ भी की और उनके पास यह संपत्ति कहां से आई इसकी भी जानकारी पूछी गई मगर 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद के मामले में तीनों आरोपियों ने अभी कोई राज नहीं खोले हैं।

और यह तीनों लोग ही उसे गाड़ी से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं हालांकि सूत्रों के मुताबिक शरद जायसवाल की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज भी लोकायुक्त की टीम को मिले और उससे भी पूछताछ की जा रही है

जप्त दस्तावेजों से हुआ बड़ा खुलासा

लोकायुक्त की टीम ने जब सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जब दबेज दी थी उसके बाद से जप्त किए गए दस्तावेजों से बड़ा खुलासा हुआ था पता चला है कि सौरभ शर्मा की अपनी काली कमाई सबसे ज्यादा भोपाल क्षेत्र में ही खफाई गई है उसके करीबी रिश्तेदार के नाम पर करोड़ों के प्रॉपर्टी ले रखी है ।

Saurabh Sharma News Update
Saurabh Sharma News Update

उसने अपनी पत्नी और चेतन के नाम पर भी कई प्रॉपर्टी या खरीदी है इन प्रॉपर्टीज में पेट्रोल पंप आलीशान बंगला प्राइम लोकेशन के प्लांट स्कूल लग्जरी गाड़ियां सहित चल अचल संपत्ति भी शामिल है हालांकि इस पूरी संपत्तियों को लेकर सौरभ शर्मा इन बातों से इनकार कर रहा है।

यह भी पढिये :-
पचमढ़ी में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, जानिए आपके शहर का मौसम मिजाज और कब तक जारी रहेगी ठंड

क्या था पूरा मामला जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर और अन्य ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की थी जिसमें लोकायुक्त पुलिस को लगभग दो करोड़ 95 लख रुपए कैश दो क्विंटल चांदी की सीढ़ियां सोने के जेवर और कई प्रॉपर्टीज आदि के दस्तावेज इनको मिले थे ।

इसके बाद गुरुवार की देर रात्रि को भोपाल के मंडोरी के जंगल में एक लावारिस कर से 54 किलो सोना और 11 करोड रुपए भी मिले थे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन सिंह की थी इस पूरी घटना के बाद से सौरभ शर्मा फरार हो गया था और लगातार लोकायुक्त पुलिस उसकी तलाश कर रही थी ।

इस पूरे मामले के बाद 23 दिसंबर को  ED की भी एंट्री हुई और फिर एड ने भी सौरभ शर्मा और उसके सहयोगिकी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर पूरे मामले को जांच में लिया इस पूरी कार्यवाही के बाद इनकम टैक्स भी पीछे नहीं था उसने भी इस पूरे मामले में कार्यवाही की तीनों एजेंसियां सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के पीछे लग गई।

Related Articles