कट मनी के खेल में करोड़पति बना सौरभ शर्मा जानिए काली कमाई का कल राज
7 साल में आरटीओ की नौकरी करने वाला सौरभ शर्मा अचानक से अरबपति कैसे बन गया ।
- करोड़ों की काली कमाई का धन कुबेर सौरभ शर्मा अभी भी फरार ।
- लावारिस कर से मिला था 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगद।
- लोकायुक्त आयकर विभाग एड और पुलिस कर रही है सौरभ शर्मा की तलाश।
Bhopal News : मध्य प्रदेश में इन दोनों अगर कोई सुर्खियों में है तो वह मध्य प्रदेश का धन कुबेर सौरभ शर्मा है जिसके पास करोड़ों की संपत्ति मिली है और यह संपत्ति उसने कब कहां और कैसे बनाई यह लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है 7 साल में आरटीओ की नौकरी करने वाला सौरभ शर्मा अचानक से अरबपति कैसे बन गया ।
उसके ऊपर किसका हाथ था यह सब जानकारी लोगों के जहां में चल रही है और उसके साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतने लंबे समय तक यह कैसे काम करता रहा तो लिए आज हम आपको बताते हैं सौरभ शर्मा की काली कमाई के कुछ राज जो अब धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं ।
लोकायुक्त टीम की छापा मार कार्यवाही के बाद सौरभ शर्मा के घर से करोड रुपए नगदी सहित सोना चांदी भारी मात्रा में मिला था मगर इस दौरान पुलिस को मंदोरी के जंगल में लावारिस कर में मिले 52 किलो सोना और 10 करोड़ की रकम ने सबको चौंका दिया ।
इस रकम के मिलने के बाद जांच हुई और पता चला कि इस संपत्ति का मालिक कोई और नहीं बल्कि सौरभ शर्मा था इसके बाद से लोकायुक्त पुलिस इनकम टैक्स विभाग और ed भी अब इस विषय में जांच कर रही है ।
इतनी बड़ी संपत्ति आखिर सौरभ के पास कहां से आई और उसे खोजने के लिए तलाशी भी जारी है सौरभ के ठिकानों पर लगभग 234 किलो चांदी करोड़ों की जमीन जायदाद 50 लाख का सोना और लगभग 3 करोड रुपए उसके घर से लोकायुक्त पुलिस ने बरामद किए थे इसके साथ ही सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि जांच के दौरान लोकायुक्त को बड़ी मात्रा में नोट गिरने वाली मशीन भी मिली।
चेक पोस्टों में कट मनी से की काली कमाई
दरअसल इस पूरे मामले में सौरभ शर्मा आरटीओ विभाग में काम करता था और उसे यह नौकरी अनुकंपा के आधार पर मिली थी इसके बाद साल 2016 में नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसे चेक पोस्टों से होने वाली कमाई का अंदाजा हो गया और उसके दिमाग लगा लिया क्योंकि मध्य प्रदेश के इन चेक पोस्टों पर अवैध वसूली होती थी।
और फिर धीरे-धीरे सौरभ शर्मा ने भी आरटीओ चेक पोस्ट ओके ठेके लेने चालू कर दिए और वहीं से शुरू हुई उसकी काली कमाई का कारनामा हालांकि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने चेक पोस्टों को बंद कर दिया मगर उसके बाद भी कुछ चेक पोस्टों पर अवैध तरीके से वसूली होती रही और सौरभ शर्मा काली कमाई करता रहा ।
चेक पोस्टों से हुई अवैध वसूली से सौरभ शर्मा करोड़पति बन गया और सौरभ शर्मा ही तय करता था कि किस अधिकारी को कितनी कट मनी जाएगी और इसी कामनी के खेल में सौरभ शर्मा करोड़ों की काली कमाई का खेल खेलता रहा
लोकायुक्त,ED, इनकम टैक्स और पुलिस कर रही है तलाश
मध्य प्रदेश के इस काले धन की कमाई के कुबेर के मालिक को लोकायुक्त इनकम टैक्स पुलिस और एड तलाश कर रही है कार्यवाही के बाद से ही यह फरार हो चुका है इसके साथ ही इसका परिवार भी रहस्य में तरीके से गायब हो चुका है।
यह कहां गया अभी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है और कब तक इंचार्ज एजेंटीयों के हाथ लगेगी यह भी कहना अभी मुश्किल है बरहाल देखना यह होगा कि यह मध्य प्रदेश के काले कुबेर का मलिक कब में जांच एजेंसियों के हाथ लगता है उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह काली कमाई कहां की है।