मध्य प्रदेश

Salary increment: यह भी कोई वेतन वृद्धि है बड़ी इतनी सैलरी नाराज हुए कर्मचारी

2024 में वेतन में बढ़ोतरी की (Salary increment)गई थी और वेतन में सिर्फ ₹50 हर महीने प्रति महीना बढ़ाया गया। 

 

Salary increment: यह भी कोई वेतन वृद्धि है बड़ी इतनी सैलरी नाराज हुए कर्मचारी आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने ₹275000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तथा श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी कर दी है बताया जा रहा है कि इसको लेकर के श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में आदेश भी जारी कर दिया गया है बताया जा रहा है कि यहां सरकार ने तीनों श्रेणी के वेतन में ₹50 हर महीने की वृद्धि की है।

वेतन वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से लागू

बताया जा रहा है कि उसको लेकर के कर्मचारियों में भयंकर नाराजी देखी जा रही है कर्मचारियों ने इसे एक मजाक बताया है जिससे गुस्से में भड़क उठे हैं।

वेतन वृद्धि का आदेश हुआ जारी

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वेतन वृद्धि को लेकर के श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके अंतर्गत अकुशल श्रमिक को हर दिन 393.27 वेतन को दिया जाएगा जिसमें ₹250 वेतन और 143 रुपए 27 पैसे महंगाई भत्ता होगा।

जी हां और यहां श्रमिकों को उच्च कुशल 529.23 हर दिन वेतन मिलेगा और उसमें 374.42 वेतन और 154.81 रुपए महंगाई भत्ता शामिल किया जाएगा। जिससे इससे पहले मार्च 2024 में वेतन में बढ़ोतरी की गई थी और वेतन में सिर्फ ₹50 हर महीने प्रति महीना बढ़ाया गया।

कर्मचारी हुए नाराज

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह वेतन में इतनी कम बढ़ोतरी को लेकर के कर्मचारियों में नाराज की कुछ देखा गया है बताया जा रहा है कि श्रमिक संगठन का यह कहना है कि सरकार को यह बड़ी हुई महंगाई और श्रमिकों की स्थिति देखकर के फैसला लेना था या तो एक मजाक है। दिल्ली सरकार ने और कुशल श्रमिकों की सैलरी बढ़ा करके 18066 रुपए आर्द्ध कुशल की 19 929 कर दिया है।

यह भी पढिए...  प्रदेश सरकार की कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन

बताया जा रहा है कि यहां मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने वेतन वृद्धि को श्रमिकों के साथ में मजाक किया है जिसमें सिर्फ ₹50 की बढ़ोतरी जाना भी कोई बढ़ोतरी किया जाना भी कोई वेतन वृद्धि होती है क्या यह दिल्ली सरकार ने श्रमिकों का वेतन बढ़ाया है लेकिन अब एमपी सरकार कम से कम इतना ही वेतन कर देती तो अच्छा था,

 

WhatsApp Channel Join Now
Back to top button
close