Rewa News : रीवा प्रभारी मंत्री मंत्री प्रहलाद पटेल की अधिकारियों को दो टूक.. नहीं तो

मंत्री पहलाद पटेल शामिल हुए और बैठक में प्रधानमंत्री विद्युत और पेय जल समिति तमाम समस्याओं को लेखक चर्चाएं की गई।

Rewa News : मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। यह बैठक रीवा में पहली समीक्षा बैठक है। जिसमें सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष ,विधायक सहित जनपद अध्यक्ष और जनता सीईओ भी शामिल हुए हैं।

इसी दौरान सोमवार को रीवा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसके प्रभारी मंत्री पहलाद पटेल शामिल हुए और बैठक में प्रधानमंत्री विद्युत और पेय जल समिति तमाम समस्याओं को लेखक चर्चाएं की गई। इसके साथ ही पहलाद पटेल ने सामुदायिक स्वच्छता के विषय पर भी वार्तालाप की।

प्रभारी मंत्री पहलाद पटेल ने सामुदायिक शौचालय और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों से जवाब भी मांगा है उन्होंने कहा है कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर की जिम्मेदारी किसी न किसी को तो लेनी ही होगी। पानी ही स्वच्छ नहीं होगा तो कैसे चलेगा।

यह भी पढिये :-
2025 में मध्यप्रदेश का 2025 Holiday Calendar जारी मिलेंगी कुल 22 सार्वजनिक छुट्टियां, जानें ऐच्छिक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

पानी के बगैर वह स्वच्छ नहीं रह सकते हैं।इसके लिए मजबूत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। 9 महीने की देरी वैसे ही हो चुकी है। लेकिन जुलाई 2025 तक समूह एक पेयजल के माध्यम से जल स्रोतों को पानी मिल जाएगा।पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

इसके साथ ही बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना विद्युत पियाजल समिति , एनएच की समस्या पर भी चर्चा की गई है।

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

रीवा में जल मिशन योजना के अंतर्गत एचपीई  विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं।उन्हें करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार पर प्रभारी मंत्री ने कहा है कि अगर कोई ऐसा विषय ध्यान में लाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी। लेकिन एचपी विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।

जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2022 23 के दौरान जल  जीवन मिशन में अलग-अलग कलेक्टर से अलग-अलग शिकायत दर्ज की गई थी

यह भी पढिये :-
Drone Survey 2025 : धान का बोनस देने से पहले सरकार कराएगी ड्रोन से सर्वे जानें क्यों उठाया गया ऐसा कदम

बताया जा रहा है कि मिशन को पूरा किए बगैर ही ठेकेदार और बिल्डरों को करोड़ों की राशि  का भुगतान किया गया है। मामला सामने आते ही कलेक्टर द्वारा टीम गठित की गई और कार्यों ऑडिट करवाया गया ।इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच भेजने की बात कही थी।

पहली समीक्षा बैठक रीवा में

प्रभारी मंत्री पहलाद पटेल ने कहा है कि जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते पहली बार रीवा में समीक्षा बैठक में आया हूं। जिसमें सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सहित जनपद ,अध्यक्ष और जनपद सीईओ भी शामिल हुए हैं।

जिन सभी अधिकारियों से जल जीवन ,प्रधानमंत्री आवास ,विद्युत ,समिति एनएच की समस्या के विषय में वार्तालाप किया गया है।इनका समाधान निकाला जाएगा।

Related Articles