32850 पदों पर निकली, डाक विभाग की भर्ती,जाने क्या होगा योग्यता

Post Office New Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग के द्वारा जल्द ही नई भर्ती की घोषणा कर दी गई है डाक विभाग नई भर्तियां लेकर आ रहा है। और इस बार बहुत अधिक पदों पर यह भारतीय की जाएगी। यह अभियान 2024 – 25 तक चलने वाला है। देश में जितने भी विद्यार्थी डाक विभाग की भर्ती को भरना चाहते हैं। वह इस जानकारी को पूरा पढ़ें,

भर्ती में क्या होगी पोस्ट,

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय डाक विभाग के द्वारा जल्दी नई भर्ती की जा रही है यह भर्ती साल 2024- 25 में की जाएगी। यह भर्ती 32850 पदों पर की जाएगी।इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की एज 18 वर्ष से  कम  नहीं होनी चाहिए।

अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए योग्यता में दसवीं में 12वीं पास होना जरूरी है। पदों के नाम की बात कर लिया जाए तो एमटीएस, पोस्टमैन, मेल गार्ड, जीडीएस आदि के पदों पर यह भर्तियां होंगी। डाक विभाग की भर्ती के फॉर्म जल्दी शुरू होने वाले हैं अगर कोई डॉक्यूमेंट कंप्लीट ना हो तो पहले ही उसे कंप्लीट कर ले जिससे आपको कोई परेशानी ना।

दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक होने वाली 8 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां Calendar Download
:-

यह भर्ती  ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत  होंगी और विभिन्न प्रकार के राज्यों के लिए अलग-अलग पदों के लिए भर्तिया निकाली जाएंगी और आप किसी भी राज्य से हैं तो आप इसे डाकघर की भर्ती के फॉर्म को भरते हुए इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। डाक विभाग की इन पदों की जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी।

कैसे होगा चयन

डाक विभाग की भर्ती में कोई भी परीक्षा नहीं ली जाती है इसमें लिखित परीक्षा नहीं होती है इसमें आपकी दसवीं बेस के परसेंट के आधार पर भर्ती की जाती है इसमें मेरिट सूची तैयार की जाती है।डाक विभाग के माध्यम से नंबर में यह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

विभाग में भर्ती के फॉर्म लाखों की संख्या में भरे जाते हैं। इसमें वहीं विद्यार्थियों को लिया जाता है जिनके दसवीं के परसेंट बहुत अच्छे होते हैं और एसटी एससी ओबीसी सबके लिए अलग-अलग पद दिए जाते हैं।इसमें कुछ इस तरह का कट ऑफ देखने को मिलता है ।

  • CG GDS Cut Off 2024-87% -100%
  • Delhi GDS Cut Off 2024- 91% -100%
  • Assam GDS Cut Off 2024-88% – 100%
दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक होने वाली 8 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां Calendar Download
:-

एक डाक सेवक की शुरुआती सैलरी 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये तक होती है। सैलरी के अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं तथा तनख्वाह वर्ष 3 प्रतिशत का इजाफा होता है। अभी इस आवेदन को भरना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन की तिथि चेक करते रहें जिससे कि आप सही समय पर आवेदन कर सकें।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now