Realme C55 5G : सबसे कम दामों पर लेकर जाए, रियलमी का यह फोन,जानिए कैमरा और फिचर्स

इस फोन में आपको 6.72 इंच की पंच होल के साथ स्क्रीन देखने को मिलेगी।इस फोन में एलसीडी स्क्रीन दी जा रही है ।

Realme C55 5G : – रियलमी की कंपनी काफी अच्छे 5G स्मार्टफोन लॉन्च करती है रियलमी की कंपनी आज फिर अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम , 500 nits की ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलेगा अगर आप भी न्यू फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको रियल में क्या है फोन जरूर लेना चाहिए।

इस फोन मैं काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही इसकी मेमोरी भी काफी अच्छी दी आ रही है इस फोन में मीडिया टेक का चिपसेट प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा यह चमकदार डिस्प्ले स्क्रीन साबित होगी इसकी बैटरी भी काफी लंबी और डिस्प्ले काफी मजबूत बनाई जा रही है।

Display Quality

इस Realme C55 5G फोन की डिस्प्ले को काफी मजबूत बनाया गया है इस फोन में आपको 6.72 इंच की पंच होल के साथ स्क्रीन देखने को मिलेगी।इस फोन में एलसीडी स्क्रीन दी जा रही है ।इसके साथ ही पिक्चर रेजोल्यूशन की बात करें तो 1080 × 2400 का पिक्सल देखने को मिलेगा इस फोन में 550 nits की पिक ब्राइटनेस भी दी जाएगी और रिफ्रेश रेट 90 Hz का दिया जाएगा। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 Octa Core प्रोसेसर है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 है।

Realme C55 Smartphone
Realme C55 Smartphone

Camera Quality

इस  रियलमी के फोन में कैमरा भी काफी शानदार देखने को मिलेगा इस फोन में रियर कैमरा 64 mp का दिया जा रहा है इसके साथ ही अल्ट्रावाइड 2  मेगापिक्सल का दिया जाएगा और सेल्फी कैमरा भी काफी शानदार दिया जा रहा है इसमें 8 mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें काफी अच्छी सेल्फी देखने को मिलेगी।

Ram Or Rom

इस फोन की मेमोरी भी काफी शानदार दी गई है इसमें 4जीबी रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 6GB राम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी देखी जाएगी। 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। इस फोन में आपको थ्री कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Realme C55
Realme C55

Bettrey

इस फोन मैं काफी अच्छी बैटरी दी जा रही है इस फोन में काफी लंबी बैटरी मिलेगी 5000 mah की बड़ी बैटरी इस्तेमाल की जा रही है। और चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिससे यह फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाएगा ।और यह पूरे एक दिन इस फोन को चलाया जा सकता है।

Price OR Lounching

रियलमी Realme C55 5G फोन को काफी अलग-अलग वेरिएंट में देखा जाएगा इसके साथ ही इसके प्राइस भी अलग-अलग भी दिए जाएंगे जैसे 4/64 मैमोरी का फोन 12,999 रुपए में देखने को मिलेगा।और 6/64 फोन 13,999 में देखने को मिलेगा। 8/128 फोन 15,999 रुपए में देखने को मिलेगा।

रियलमी की कंपनी जल्दी इस फोन को भारतीय मार्केट में लेकर आएगी इस फोन को जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा 2025 के स्टार्टिंग में इस फोन को लांच कर दिया जाएगा।

Related Articles