देश-विदेश

रियलमी ने 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च फोन , जानें कीमत और फीचर्स

यह Realme 10 pro Series क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 5जी प्रोसेसर

स्मार्टफोन की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके रियलमी (Realme phone) ने अपने नई सीरीज के फोन Realme 10 pro और  रियलमी 10 pro plus को बाजार में लॉन्च कर दिया है इस सीरीज में  रियलमी 10 pro और  रियलमी 10 pro plus स्मार्ट फोन ऑफर बाजार में उतारा है यह दोनों फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस हैं इन दोनों स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले भी है रियल मी 10 प्रो के साथ क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और रियल मी 10 प्रो प्लस में मीडियाटेक डायमंड सिटी 1080 5G प्रोसेसर दिया गया है दोनों फोनों को 14 दिसंबर से कंपनी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचेगी

Realme 10 pro

बाजार में आते ही यह फोन Realme 10 pro plus  6.7 इंच फुल एचडी के साथ आपको ओलेड कबर्ड डिस्प्ले दिया गया है जो 120 फेडरल रिफ्रेश रेट और 800 निफ़्टी ब्राइटनेस के साथ आता है इसकी डिस्प्ले में 2.3 एमएम बॉटम दिया गया है जिसको लेकर भी कंपनी का दावा है कि यह है डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे पतली बेजल डिजाइन वाला मोबाइल फोन है

यह भी पढिये …सहकारी बैंक में 2254 पदों पर निकली बंपर भर्ती , जानें योग्यता व ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

इसकी डिस्प्ले 2160 hz pwm बेच  है इसकी डिस्प्ले में बिल्ड ए एन आई प्रोटेक्शन और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है मीडिया टेक डायमंड सिटी 1080 प्रोसेसर और माली g68 जीपीयू को सपोर्ट करने वाला यह फोन है

यह भी पढिए...  आम आदमी के बजट में लॉन्च हुआ Realme 10 Pro Plus जल्दी खरीदें 8GB रैम 256 Gb स्टोरेज वाला 5G फोन

यह भी पढिये …pmkishan :पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में चेक करे अपना नाम

इसके साथ ट्रिपल रियल कैमरा सपोर्ट है जिसकी प्राइमरी लेंस मेगापिक्सल 108 का है वही फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है यह फोन वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरे का उपयोग करता है रियल मी 3 प्रो प्लस में 5000mh की बैटरी लगी है जो 67 w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है

Realme 10 pro plus-यह फोन भी तीन कलर में बाजार में आयेगा डार्क मेटल ,हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर के साथ बाजार में उपलब्ध है 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की कीमत कंपनी ने ₹24999 और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले फोन की realme 10 pro price कीमत कंपनी ने ₹25999 रखी है

यह भी पढिये …एमपी पटवारी Syllabus 2023 PDF Download हिंदी में  करें

Realme 10 pro– बाजार में यह फोन तीन कलर में डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर में है 6 GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹18999 और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19999 रखी गई है sours by- internet

यह भी पढिये …6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, 3 अधिकारियों के वेतन काटने व एक की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

यह भी पढिए...  1 October New Rules:1 अक्टूबर से महंगाई की मार, जेबों पर पड़ेगा इतना प्रभाव हुए नियम में बदलाव

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Channel Join Now
Back to top button
close