Post master absconded with crores of rupees पोस्ट मास्टर ने किया बड़ा घोटाला जनता के कई करोड़ रुपए लेकर हुआ रफूचक्कर
पोस्ट मास्टर लगभग से 1500 अकाउंट (Post master absconded with crores of rupees)होल्डर के कई करोड़ रुपए लेकर के फरार हो गया है
Post master absconded with crores of rupees जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां बागेश्वर जिले से एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि यहां पर पोस्ट मास्टर ने 1500 अकाउंट को खाली कर दिया है और जनता के कई करोड़ रुपए लेकर के रफू चक्कर हो गया है।
आपको बता देते हैं कि यहां बागेश्वर जिले का मामला है जिसमें पोस्ट मास्टर लगभग से 1500 अकाउंट होल्डर के कई करोड़ रुपए लेकर के फरार हो गया है और यहां बात का जब पता लगा तो खाता धारकों को लगा कि हंगामा खाताधारकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
जिसमें पुलिस ने मौके पर ही पहुंच करके इसको शांति किया और उनको आशीर्वचन दिया कि उनके पैसे उनको वापस कर दिए जाएंगे जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सिम गाड़ी उप डाकघर के स्थानीय लोगों ने अपना बचत अकाउंट खुलवा दिया था।
और यहां ग्रामीणों ने पाई पाई जोड़कर के जिंदगी भर की कमाई डाकघर में जमा भी की थी जिसके पास बुक में एंट्री भी है बताया जा रहा है कि यहां अकाउंट होल्डर ने जब ऑनलाइन अपने पैसे को चेक किया तो किसी के खाते में ₹12 तो किसी के खाते में जीरो बैलेंस या धीरे-धीरे खबर सारे आसपास इलाके में आज के जैसे फैली तो सब लोगों ने अपने अकाउंट चेक किया।
लेकिन अकाउंट चेक करने के बाद में इसमें कौड़ी भी नहीं मिली सभी अकाउंट होल्डर अपना पैसा ऑनलाइन चेक करने लगे ऐसे ही एक अकाउंट होल्डर शारदा देवी निकली जिन्होंने पाई पाई करके लगभग ₹200000 अपने अकाउंट में जमा किए थे।
लेकिन अब उनके अकाउंट में सिर्फ ₹2 बचे हुए हैं और वही ऐसे ही एक शख्स राकेश राठौर भी है जिसे लगभग 12 लख रुपए की एचडी बनाई थी और उनके अकाउंट में आप जीरो है आपको बता देते हैं कि यहां 18 अक्टूबर को सिमगढ़ी उप डाकघर पर अकाउंट होल्डर और हंगामा करने लगी।
जिसमें इस बीच सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्टमास्टर रफूचक्कर हो गया और यह हंगामा बड़ा तो थाना प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ में मौके पर पहुंच गए जैसे तैसे यहां पब्लिक को समझा बुझा करके शांत किया और फिर उन्होंने बताया कि पोस्ट मास्टर ने के इंस्पेक्टर भी आ गए जिन्होंने जांच की बात की गई है रहा है।
Post master absconded with crores of rupees Post master committed a big scam and absconded with crores of rupees of the public