PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तय हुए 10 मापदंड इसको नहीं मिलेगा आवास का लाभ
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तय हुए 10 मापदंड इसको नहीं मिलेगा आवास का लाभ आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि केंद्र की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेघर परिवारों को आवास आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि इसकी प्रतीक्षा सूची तैयार करने का कार्य जिले की 334 पंचायत में 31 मार्च तक के किया जाएगा कच्चे मकान और बगैर छत वाले परिवार का नाम सूची में जोड़ने के लिए 10 मापदंड तय कर दिए गए हैं।
कोई भी मापदंड को पूरा करने वाले सूची के बाहर हो गए इसमें पहली बार सर्विस में दो पहिया रखने वाले परिवार को शामिल किया जा रहा है लेकिन अगर परिवार में कोई भी सदस्य की आमदनी ₹15000 हर महीने से ज्यादा है तो वह यह स्कीम के लिए पत्र नहीं माना जाएगा ।
सरवर नियुक्त किया गया
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रों में आवास इन परिवारों की सूची का काम पंचायत स्तर पर सरवर के माध्यम से शुरू किया है ।
इंदौर जिले में प्रत्येक पंचायत में एक सरवर नियुक्त किया गया है आवास प्लस पोर्टल पर सर्वे का कार्य राज्य स्तर के अप्रूवल प्राप्त व्यक्ति ही कर सकेगा सभी लाभार्थियों की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ेगी ।
जिसमें पक्के मकान पक्की छत और दो कमरे से ज्यादा में रहने वाले परिवार योजना में शामिल नहीं होंगे।
जाने कब हुआ था सर्वे
जिले में आवास इन लोगों की सूची को तैयार करने का सर्वे 2018 में किया गया था यह सूची के आधार पर प्रथम चरण में 2022 तक 12000 लोगों को आवास उपलब्ध किए गए 2024 में 2200 आवास का लक्ष्य जिला पंचायत को मिला और जनवरी 2025 में 9000 आवास का लक्ष्य फिर मिला है।
मापदंड पूरे करने वाले नहीं होंगे पत्र
- मोटर 40 तीन चार पहिया वाहन
- मशीनीकृत तीन-चार पहिया कृषि उपकरण
- 50000 से ज्यादा का किसान क्रेडिट कार्ड
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो
- सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उत्तम वाले
- परिवार का कोई सदस्य 15000 रुपए हर महीने से ज्यादा कमाता हो।
- आयकर भुगतान कर्ता हुआ ।
- व्यावसायिक कर का भुगतान कर्ता हूं।
- ढाई एकड़ या उससे अधिक संचित भूमिका स्वामी होना ।
- पांच चक्रीय अधिक असंचित भूमिका स्वामी होना।