Indore Patwari Arrested : लोकायुक्त को देखते ही भागने लगा पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते धराया

इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी किसान से सीमांकन के नाम पर मांगे थे 40 हजार, लोकायुक्त को देखते ही भागने की कोशिश, लेकिन टीम ने घेरकर दबोच लिया। 

  • देपालपुर तहसील का पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया।
  • शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर दबोचा।
  • भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने घेरकर धर लिया।

Indore Patwari Arrested : रिश्वतखोरी पर लगातार कार्रवाई, कार्रवाई के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही। लगभग हर दूसरे दिन लोकायुक्त टीम किसी न किसी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी को पकड़ रही है। सवाल ये है कि क्या इतनी कार्रवाई के बाद भी अधिकारी सुधरेंगे या रिश्वतखोरी यूं ही चलती रहेगी

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे! ताजा मामला इंदौर के देपालपुर तहसील से सामने आया है, जहां पटवारी अक्षत जैन को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया गया।

जमीन के सीमांकन और फील्ड बुक में नाम दर्ज मांगे थे पैसे

पटवारी ने किसान संदीप वैष्णव से उनकी जमीन के सीमांकन और फील्ड बुक में नाम दर्ज करने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी। पहले ही 15 हजार रुपये ले चुका था, जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।

लोकायुक्त को देखते ही भागने लगा पटवारी

शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही संदीप ने पटवारी को 10 हजार रुपये दिए, टीम उसे पकड़ने आगे बढ़ी, लेकिन पटवारी अक्षत जैन को भनक लग गई और वह भागने लगा! हालांकि लोकायुक्त टीम पहले से तैयार थी, घेराबंदी की और उसे मौके पर ही धर दबोचा।

पटवारी के ऊपर दर्ज हुआ मामला

इस शिकायत के बाद पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया और उसके ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया ‘आठवां अनोखा वचन इस वचन का महत्व जानें

Related Articles