Panna News : पन्ना में फिर चमकी किस्मत, मजदूर को मिले दो हीरे, एक कैरेट 19 सेंट और 77 सेंट वजन के
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की 'पटी उथली हीरा खदान' से मजदूर को मिले जेम्स क्वालिटी के दो शानदार हीरे, इस साल अब तक 10 हीरे मिले।

- पन्ना में लगातार मिल रहे हैं कीमती हीरे
- रामाधीन पटेल को मिले दो जेम्स क्वालिटी के हीरे
- 2025 में अब तक मिले 10 हीरे, कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट
Panna News : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक और दिलचस्प खबर आई है, जहां एक मजदूर की मेहनत और किस्मत ने उसे तगड़ा इनाम दिया है। पन्ना की ‘पटी उथली हीरा खदान’ में काम कर रहे एक मजदूर को महज दस दिनों में जेम्स क्वालिटी के दो बेहद सुंदर हीरे मिले। ये दोनों हीरे 1 कैरेट 77 सेंट और 1 कैरेट 19 सेंट के हैं। दोनों हीरे, जिनकी कीमत हीरा मार्केट में काफी अधिक हो सकती है, अब आगामी नीलामी में रखे जाएंगे।
रामाधीन पटेल और उनकी पत्नी ने पटी उथली हीरा खदान में खुदाई के लिए पट्टा लिया था। कड़ी मेहनत के बाद, दस दिनों के अंदर उन्हें दो शानदार हीरे मिल गए, जिनकी खूबसूरती और गुणवत्ता पर हीरा विशेषज्ञों ने भी मुहर लगाई। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनकी बाज़ार में अच्छी कीमत हो सकती है।
मजदूर की मेहनत और किस्मत ने दिखाया कमाल
रामाधीन पटेल और उनकी पत्नी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वे इसे एक चमत्कार मान रहे हैं क्योंकि इतने कम समय में उन्हें दो शानदार हीरे मिल गए। ये हीरे न केवल उनके जीवन के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होंगे, बल्कि पन्ना की हीरे की खदानों में किस्मत का खेल भी फिर से सामने आया है

साल 2025 में अब तक मिले कुल 10 हीरे
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक पन्ना जिले में कुल 10 हीरे मिले हैं, जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है। ये सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं और अब इन्हें नीलामी में रखा जाएगा। पिछले कुछ सालों से पन्ना की हीरे की खदानों में लगातार हीरे मिल रहे हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक शुभ संकेत है।
ये भी पढ़े:-Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो की स्पीड टेस्टिंग शुरू,जानिए कैसे हो रही जांच