Noise Pollution : तेज आवाज वाले जप्तशुदा 15 साइलेंसर पर चला बुलडोजर
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहतकार्यवाही

- 15 तेज आवाज़ वाले साइलेंसर ज़ब्त और नष्ट किए गए।
- बाइकों के चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही।
- जनता को तेज आवाज़ के नुकसान और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
Noise Pollution : नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं समझाईस के उपरान्त सुधार न आने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है।
साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइस देने के उपरान्त भी जिन वाहन चालकों में सुधार नही हुआ उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है।
तेज आवाज वाले जप्तशुदा 15 साइलेंसर बुलडोजर
चलाकर नष्ट किए गए नष्ट – जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करेली अंतर्गत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा तेज आवाज वाले साइलेंसर (दो पहिया वाहन) के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 15 बाइक्स (बुलेट) एवं तेज आबाज वाले सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों से साइलेन्सर निकाले जाकर जप्त किए गए थे
जिन्हे आज दिनांक 17.03.2025 को बरमान चौराहा ,करेली पर बुल्डोजर के माध्यम से नष्ट कर आमजनों को संदेश दिया गया कि अपने वाहनों में तेज आबाज वाले सायलेंसरों का उपयोग न किया जावे इससे बीमार, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं आमजनों को असुविधा का समना करता पडता है एवं दुर्घटना होने की सभावना बनी रहती है।
Viral Video : अब भाजपा पूर्व मंत्री ने 2 पैग ज्यादा पीने की दी सलाह वीडियो सोशल मीडिया