नई शराब नीति होगी लागू,10 फीसदी ज्यादा पर होगी नीलामी, जानिए कब होगे अहाते चालू
New Excise Policy 2024: सरकार ने शराब नीति पर किए नए प्रस्ताव तैयार। इस नीति के तहत जो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं उन प्रस्तावों को कैबिनेट मीटिंग में रखा गया उसके बाद मंजूरी दी दी गई है यह बताया गया है कि 2025 से शराब की दुकान 10 फीस दी ज्यादा में नीलम की जाएंगे।
मध्य प्रदेश में फिर एक बार शराब दुकानों के बंद अहाते चालू करने की तैयारी करी जा रही है वहीं दूसरी तरफ नर्मदा किनारे भी फिर से शराब की दुकान शुरू की जाएगी। आते बंद होने से राज्य सरकार का भारी नुकसान हुआ हुआ है इसलिए शराब दुकानों को खोले जाने पर रहता दिखाई जा रही है।
नई शराब नीति 2024
नई शराब नीति को लेकर सुझाव दिए है की अगले साल से शराब की दुकानें 10 फीसदी जायदा में बेची जाएगी।इसी कारण से मध्यप्रदेश शासन ने तीन राज्यों की शराब नीति पर अध्ययन किया उसके बाद सरकार ने आबकारी विभाग का मसौदा तैयार किया।
हम आपको बता दे की दिसंबर में होने बाली मीटिंग में शराब नीति के प्रस्ताव को रखा जाएगा।यदि इसकी मंजूरी दी जाती है तो नई नीति को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।
आबकारी अधिकारी ने कहा है यदि अहाते चालू किए जाते हैं तो sarab दुकानों के आस पास जो भीड़ जमा हो रही है बह नही हो पाएगी।इससे किसी को कोई परेशानी नही होगी।
आम लोगो को मिलेगी भीड़ से राहत
सरकार ने 2025 – 26 के प्रस्ताव में प्रदेश में जो पिछली सरकार ने शराब दुकान बंद करवा दी थी। अब फिर से उन्हें शुरू की जाने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे कारण यह है। बताया जा रहा है ।कि अहाते बंद होने के बाद शराब दुकानों के आसपास के इलाके में शराब पीने वाले सड़कों पर भीड़ लग रहे हैं।
जिससे सभी आम आदमियों को परेशानी हो रही है। इसलिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है ।और इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इसी कारण हाहते फिर से चालू करने के लिए सरकार इस पर विचार कर रही है।