New Honda Activa 125 : बाजार में आयी अपने नए आर्कषक लुक और बेहतरीन फिचर्स के साथ एक्टिवा ,जानिए क्या होगी कीमत

इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं।एडवांस फीचर्स में टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोड सिंक अप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।

  • स्कूटर में OBD2B – इंजन दिया है।
  • यह 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी,DLX और Smart
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगी जो होंडा रोडसिंक से जोड़ेगी।
  • 6 कॉलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी।
  • 123.92 सीसी का इंजन मिलेगा

New Honda Activa 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई एक्टिवा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े हैं।इसके साथ ही इसे आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह स्कूटर अब OBD2B- ईंजन के साथ मार्केट में आया है।इस होंडा स्कूटर में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इस 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।होंडा रोड से ऐप से जोड़ा गया है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी।

MD और CEO ने कहा ,होंडा एक्टिवा 125 के लॉन्च के अवसर पर एचएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेसिडेंट और सीईओ सुतसुम ओटिना ने कहा है की नई  OBD2B अनुपालक एक्टिव 125 को मार्केट में लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं।एडवांस फीचर्स में टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोड सिंक अप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।

यह भी पढिये :-
Honda SP 125 : 1 लाख रुपए से भी कम पर लेकर जाए,होंडा की यह शानदार बाइक,जानिए फिचर्स और माइलेज
_Honda Activa 125
_Honda Activa 125

यूजर्स को रीडिंग एक्सपीरियंस में काफी अच्छा अनुभव मिलेगा। इसमें काफी अच्छा बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।यह मॉडल 125cc सेगमेंट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित करेगा।यह मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी। इसके प्रीमियम लोक से यह युवाओं को आकर्षित करेगा।

होंडा एक्टिवा के फिचर्स और इंजन

होंडा नई एक्टिवा 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 123.92 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा ।

_Honda Activa 125 (1)
_Honda Activa 125 (1)

जो 6.20 किलोवाट पावर और 10.5 nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी जोड़ा गया है। जिससे ईंधन की बचत की जाएगी। यह एनवायरनमेंट के अनुकूल होगा। इसमें जोड़ गए फीचर्स में टीएफटी ,डिस्पले होंडा रोड सिंक अप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा रही है।

डिसप्ले क्वॉलिटी और कलर ऑप्शन

इस होंडा नई एक्टिवा 125 में आपको 4.2 इंच का टीएफटी डिस्पले भी देखने को मिलेगा।इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाएगी। जो होंडा रोड सिंक ऐप से जोड़ता है। इससे राइडर्स को नेविगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।

यह भी पढिये :-
OnePlus 13 Smartphone: इस दिन होगा OnePlus 13 लॉन्च,जानिए कीमत और फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे मे

इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करने में आपको सहायता प्रदान करेगा।इसके साथ ही इसमें नए आकर्षक कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे।जैसे पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सायरन ब्लू, रेबेल रेड मेटालिक और पर्ल प्रीशियस व्हाइट भी मिलेंगे।

_Honda Activa 125 New
_Honda Activa 125 New

कीमत और वेरिएंट

नई एक्टिवा 125 के यह दोनों मॉडल अब देश भर में HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।नई एक्टिवा 125 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।पहला मॉडल DLX और दूसरा Smart है।

  • DLX मॉडल की प्राइस दिल्ली शोरूम में 94,422 रुपए तक देखी जाएगी।
  • Smart मॉडल की प्राइस दिल्ली शोरूम में 97,146 रुपए तक देखने को मिलेगी।

होंडा का यह अपडेटेड मॉडल न केवल ग्राहकों की जरूरत को पूरा करता है बल्कि अच्छा अनुभव भी देता है इसमें राइडर्स को अच्छा अनुभव मिलेगा इसके साथ ही यह स्कूटर अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा इसमें सेफ्टी फीचर्स में आरामदायक सीट भी दे जाएगी जो लंबी यात्रा के लिए काफी आरामदायक होगी।

Related Articles