अपने ही दोस्त के शरीर के इस अंग को काट कर गटक गया दोस्त , पढ़िए पूरी खबर
ठाणे निवासी एक व्यक्ति ने झगड़ा के दौरान कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट दिया और निगल गया है।
- किसी बात को लेकर पहले बहस हुई
- दोस्त के कान का एक हिस्सा काट दिया
- आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू
National News : महाराष्ट्र के ठाणे से हैरान करने वाली अजीबो गरीब घटना सामने आयी है।दरअसल ठाणे के एक पार्टी में दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गई,जिसमे एक शख्स कथित तौर पर अपने दोस्त का कान काट लिया और निगल भी गया। एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।
किसी बात को लेकर पहले बहस हुई
बताया जा रहा है की दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई, जिसकी पुष्टि ठाणे पुलिस अधिकारी ने की है।
कासरवडावली थाने के अधिकारी ने बताया है कि ठाणे निवासी एक व्यक्ति ने झगड़ा के दौरान कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट दिया और निगल गया है। यह घटना बुधवार सुबह पाटलीपाड़ा इलाके में एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में हुई है।
यह रहा पूरा मामला
इसमें पीड़ित श्रवन लीखा (37) ने अपनी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करवाई और बयान दिया कि वे और आरोपी विकास मेमन (32) दोनों दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर रहें थे।तभी दोनों के बीच में कुछ बातें हुई और दोनों के बीच बातें इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।और उसी दौरान विकास मेमन ने श्रवन लीखा की कान काट ली और निगल गया।
घटना होने के बाद श्रवन को अस्पताल लें जाया गया। पुलिस ने विकास मेमन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाने का मामला दर्ज किया है।और इस मामले पर कारवाई जारी है।