MP Weather Alert : मौसम में बड़ा फेरबदल,नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी, तूफान बारिश की चेतावनी,जानिए मौसम का हाल
अगले दो दिन नर्मदा पुरम, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
- कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
- हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात
- हल्की बारिश और आंधी तूफान
MP Weather Alert : मध्य प्रदेश में हवाओं के साथ-साथ नमी आने से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है।बारिश की संभावना भी है। अगले दो दिन नर्मदा पुरम, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश के आसार बने हुए हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहे हैं।
दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। यह सिस्टम कर्नाटक को तमिलनाडु तक फैला हुआ है।मौसम विभाग की मां ने तो मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास सभा के ऊपर भाग में चक्रवात बना हुआ है। जिससे हवाओं में नमी आ रही है और बादल बने हुए हैं। इस प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से प्रदेश में ओले बारिश और आंधी का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्के बारिश भी हुई है।भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे जबलपुर, नीमच, मंदसौर,बुरहानपुर,हरदा,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी में गरज चमक तेज आंधी का असर भी देखने को मिला है।इसके असर से ग्वालियर संभाग संभाग में भी कहीं बारिश होगी।
हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात
मौसम विभाग की माने तो भोपाल इंदौर जबलपुर के साथ-साथ 24 जिलों में आज बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में बैतूल हरदा शाहपुर सीहोर में बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान सीधी में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पर 20.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
हल्की बारिश और आंधी तूफान
मौसम विभाग की माने तो 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।दिन का तापमान 39 डिग्री और रात का पर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है।आने वाले दिनों में हल्की बारिश और आंधी तूफान की सब नाम संभावना है बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।गर्मी का प्रभाव कम होने की संभावना है।