MP Police: जबरदस्त डिवाइस से मध्य प्रदेश पुलिस अब होगी और भी स्मार्ट देखिए इसकी खासियत

MP Police: जबरदस्त डिवाइस से मध्य प्रदेश पुलिस अब होगी और भी स्मार्ट देखें खबर आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारत में तीन नया अपराधी कानून लागू हो चुके हैं ।

जी हां बताया जा रहा है कि उनकी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई लेकिन इसमें कई ऐसे मुद्दे हैं जो कि हमारी पुलिस स्मार्ट नहीं हो पाई है जी हां बताया जा रहा है कि अब ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढिए:-E-Attendance System: मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारी के देरी से ऑफिस पहुंचते हो जाएगी जेब ढीली लागू हुआ ई-अटेंडेंस सिस्टम

मध्य प्रदेश पुलिस खुद को अपडेट करने की दिशा में लगातार से आगे बढ़ रही है स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस को एडवांस में टेक्नोलॉजी से लैस करने का काम भी किया जा रहा है और इसी कड़ी में रेडियो ट्रकिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है ।

जवानों को 800 हट्ज वाले वॉयरलैस हेडसेट से मुक्ति मिलने जा रही है हमारे जवान नया डिजिटल वायरलेस सेट का उपयोग करेंगे इस सेट की कई विशेषताएं रहेगी एक तो उसे कॉलिंग सुविधा भी होगी और उसके द्वारा पुलिस कर्मियों की लोकेशन ट्रैक की जाएगी।

इसमें सबसे खास बात तो यहां है कि नए सेट की फ्रीक्वेंसी को कोई भी मैच नहीं कर सकेगे।

जाने कहां से आए वायरलेस सेट

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस के लिए न्यूजीलैंड की एक कंपनी से यहां वायरलेस स्टेट मांगे जा रहे हैं इसके पहले चरण में इसकी शुरुआत इंदौर में की जा चुकी है।

और दूसरे चरण में भोपाल में भोपाल को पुलिस मुख्यालय से डिजिटल वायरलेस सेट उपलब्ध कराने जा रहे हैं वर्तमान में भोपाल पुलिस 2005 में वायरलेस सेट का उपयोग कर रही है सालों पुरानी सेट में कई खामियां भी सामने आई है ।

नई ट्रैकिंग सिस्टम से ली आएगी नजर

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब नगरी और ग्रामीण पुलिस नई तकनीकी के लेश 350 नई डिजिटल वायरलेस सेट के साथ में नजर आएगी जिसमें 1 साल पहले इंदौर को यहां से उपलब्ध किया जा चुके हैं ।

बताया जा रहा है कि या न्यूजीलैंड को एक टेक कंपनी ने वायरलेस के डिजिटल सेट तैयार किया है जिसके अगले महीने से यहां सीट भोपाल में पुलिस कर्मी के हाथ नजर आएगी तथा 300 छोटे सेट पुलिस कर्मियों को बाती भी जाएगी और यह 50 सेट डायल 100 वाहन में लगाई जाएगी।

जानिए नए वायरलेस सेट की खासियत

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस नए सेट की आवाज भी बेहतर रहेगी जिसका बैटरी बैकअप जबरदस्त होगा और पुलिस का संवाद भी पहले से बेहतर हो सकेगा।

नये वायरलेस सेट सभी स्थानों के साथ की आवश्यक अधिकारियों और बीट के जवान सहित सभी डायल 100 चार्ली बीट प्रभारी और यह ट्रैफिक स्टॉप को दिए जाएंगे बताया जा रहा है कि पुलिस के पास मौजूद वायरलेस सेट की औसतम आयु 10 साल है।

यह भी पढिए:-School Fee Refund: स्कूल ने वसूली अवैध फीस अब 1 महीने के अंदर लौटना होगा पेरेंट्स को 38 करोड़

Related Articles