Mp News : मऊगंज मामले मे प्रशासनिक बड़ा फेरबदल, नप गये कलेक्टर और एसपी

15 मार्च को मऊगंज जिले में हुए हिंसक हमले के बाद प्रशासनिक स्तर पर किए गए बदलाव ने चर्चा का विषय बना दिया है। प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों के बाद सरकार ने तुरंत उठाया कदम

  • 15 मार्च को मऊगंज में हुई हिंसा में ASI की मौत
  • प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों के बाद फेरबदल
  • सुरक्षा व्यवस्था में हुई कमी को लेकर उठे सवाल

Mp News : मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई हिंसा के तीन दिन बाद प्रशासन ने बड़े बदलाव किए। सरकार ने देर रात जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब मामले में प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक के आरोप लगने लगे थे।

अब, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय श्रीवास्तव को हटाकर उन्हें लोक परिसंपत्ति प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार जैन को मऊगंज जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, एसपी रसना ठाकुर को भी बदलकर एआईजी पीएचक्यू भोपाल में तैनात किया गया है। उनकी जगह अब दिलीप कुमार सोनी मऊगंज के नए एसपी बनाए गए हैं। ये बदलाव डीजीपी कैलाश मकवाना के मऊगंज दौरे के बाद किए गए। आरोप है कि एसपी रसना ठाकुर घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंच पाईं थीं, जिससे स्थिति और बिगड़ी।

15 मार्च को हुई हिंसा में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई थी। इस दौरान, उपद्रवियों ने महिला एसडीओपी अंकिता सुल्या और उनकी टीम को भी जलाने की कोशिश की थी। एसडीओपी अंकिता सुल्या ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कुछ उपद्रवी उन्हें छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे। नाकाम रहने पर उन्होंने पेट्रोल और डीजल डालकर आग लगाने की धमकी दी थी।

आखिरकार, एक घंटे बाद अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और आंसू गैस का इस्तेमाल करके एसडीओपी और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला।

Social Issues : गांव में प्रेमी जोड़े को चप्पल की माला पहनाकर किया अपमान, पंचायत का अजीब फैसला

Related Articles