मध्य प्रदेश

MP Mausam News 2024: विदाई से पहले फिर पलटा मौसम जानिए कहाँ होगी फिर बारिस

आने वाले दो दिनों में मौसम फिर करवट (MP Mausam News 2024)बदलेगा और बारिश शुरू हो जाएगी जिससे एमपी के हाल बेहाल हो जाएगी। 

 

MP Mausam News 2024 आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि मानसून चल निकल बदल चढ़ते ही गर्मी और उमस का दौर चालू हो गया था बताया जा रहा है कि यहां सुबह से ही धूप राहगीरों को लगातार से परेशान करते आ रही है और यहां मौसम विभाग ने फिर मौसम में बदलाव के संकेत भी दे दिए है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में मौसम फिर करवट बदलेगा और बारिश शुरू हो जाएगी जिससे एमपी के हाल बेहाल हो जाएगी। जी हां 24 घंटे के बाद में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में भयंकर बारिश होगी।

रिकॉर्ड तोड़े बारिश से एमपी हुआ बेहाल

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोमवार को सुबह से धूप निकली हुई है और यहां बादल भी आते जाते हैं जी हां जिसमें मौसम ने बदली रंगत को यह देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे के बाद में जबलपुर सहित कई संभाग के जिलों में भयंकर बारिश के साथ में गलत चमक होगी और यहां 48 घंटे पूरे टाइम बिकेगा।

एमपी जिससे बारिश से शहर के हाल हो जाएगी बेहाल 24 घंटे के बाद गतिविधियां शुरू आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्तमान समय में मानसून ट्रैफिक बीकानेर ,गुना , सागर, बिलासपुर से गुजरते हुए अब यहां दक्षिण पूर्व दिशा की तरफ बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।

यह भी पढिए...  जल ही जीवन है ....और जल ही मौत

बताया जा रहा है कि अन्य दो चक्रवती परिसंचरण के पश्चिमी उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है और यह दोनों मौसम प्रणालियों के एक्टिव से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के सभी क्षेत्रों में एक निबंध आपका क्षेत्र बनने की भी उम्मीद जताई जा रही है जिसमें यह मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले 24 घंटे के बाद में बारिश की गतिविधि अभी शुरू हो जाएगी।

जाने कितनी हो चुकी अब तक बारिश

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मानसून सीजन में अब तक के कुल 57.3 इंच बरसात हो चुकी है जी हां और यहां आने वाले दिनों में आंकड़ा और भी बढ़ाने की उम्मीद बताई जा रही है बताया जा रहा है कि इस साल मानसून सीजन में बारिश 53.7 इंच हुई थी जो कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा हो चुकी है

WhatsApp Channel Join Now
Back to top button
close