MP Lokayukta : रोजगार सहायक मुन्नालाल सुर को 3000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा
सागर की बड़ा तहसील के ग्राम पंचायत जमुनिया से आया है। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
- सागर से एक ताजा मामला सामने आया
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना
- लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा
MP Lokayukta : रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।उसके बाद भी रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहे हैं।अभी-अभी मध्य प्रदेश के सागर से एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमे लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर करने के बदले में रिश्वत मांगी गई थी। यह मामला सागर की बड़ा तहसील के ग्राम पंचायत जमुनिया से आया है। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मध्य प्रदेश के सागर की बड़ा तहसील के ग्राम पंचायत जमुनिया से जुड़ा हुआ है यहां पदस्थ रोजगार सहायक मुन्नालाल सुर को ₹3000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जमुनिया के एक गांव में रहने वाली शकुन बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना की हितग्राही है।
योजना की दो किस्त उन्हें घर बनाने के लिए मिल चुकी है तीसरी किस्त के पैसे के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक से संपर्क किया तीसरी किस्त ट्रांसफर करवाने के एबज में रिश्वत की मांग की कई बार पंचायत पहुंचकर मुन्नालाल से गुहार लगाई लेकिन हर बार की तरह रोजगार सहायक ने कहा बिना पैसे दिए काम नहीं होगा।
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रोजगार सहायक ने काम करवाने से मना कर दिया। इसके बाद शकुन बाई परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से कर दी लोकायुक्त ने जांच के दौरान शिकायत में सत्यता पाई गई उन्होंने योजना तैयार की और ₹2000 में रोजगार सहायक से मामला सेट कर लिया इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शकुन बाई से रोजगार सहायक मुन्नालाल सुर को मिलने के लिए रिश्वत लेने के लिए बुलाया। और वही लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक को पकड़ लिया।