MP Ladli Behna Ko Ghar: एमपी में महिलाओं को सरकार दे रही मकान के साथ 1250 रुपए मंथली और इतना सस्ता गैस सिलेंडर
MP Ladli Behna Ko Ghar: एमपी में महिलाओं को सरकार दे रही मकान के साथ 1250 रुपए मंथली और इतना सस्ता गैस सिलेंडर आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को प्रदेश की सरकार अब घर देने की तैयारी को कर रही है ।
और उसी के साथ में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल भी बनाने की जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि यहां महिलाओं के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं किसने और बेरोजगार के लिए कई योजनाओं को शुरू कर रही है ।
यह भी पढिए:-MP Outsourced Employees: एमपी के लाखों कर्मचारीयो की सैलरी मे बंफर इजाफा आदेश हुआ जारी
जिसमें महिलाओं को खास करके ध्यान में रखा गया है सरकार महिलाओं के लिए पक्के मकान में वर्किंग वीमेन हॉस्टल और डे केयर सेंटर बनाने की योजना को काम कर रही है ।
यह योजनाएं नारी सशक्तिकरण मिशन का हिस्सा है इस पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च करने का अनुमान भी है और वही लाडली बहनों को सरकार घर देने जा रही है।
सरकार का नारी सशक्तिकरण मिशन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास कर रही है जी हां बताया जा रहा है कि इसमें नारी सशक्तिकरण मिशन तैयार किया गया है।
इस मिशन के अंतर्गत महिलाओं को पक्के मकान दिए जाएगी कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा और बच्चों की देखभाल के लिए डे केयर सेंटर भी खोले जाएंगे।
1 और 2BHK बनने के मकान
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि पहले चरण में 15660 एक और दो बीएचके मकान बने जाएगी जी हां बताया जा रहा है कि हर ब्लॉक में 10 वन बीएचके और 40 टू बीएचके मकान बनेंगे।
एक 1 बीएचके मकान की अनुमानित लागत 20 लख रुपए होगी और यहां 2BHK मकान के अनुमानित लागत 35 लख रुपए होगी एक ब्लॉक में इन मकानों पर करीब 16 करोड रुपए का खर्चा आएगा पूरे प्रदेश में 313 ब्लॉक में करीब 500 करोड रुपए खर्च होने की उम्मीद बताई जा रही है।
हर ब्लॉक में हॉस्टल बनाएगी सरकार
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार आप हर ब्लॉक में 50 कमरों का हॉस्टल बनाएगी इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में 313 हॉस्टल बन के एक हॉस्टल बनाने में 6 से 7 करोड रुपए का खर्चा आएगा।
तथा 313 हॉस्टल बनाने के लिए एमपी की सरकार पर 1900 करोड रुपए का बोझ होगा इन हॉस्टल में महिलाओं के लिए तमाम सुविधाएं होगी।
होंगे डे केयर रूम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि हॉस्टल में बच्चों के लिए डे केयर रूम भी रहेगी और उसी के साथ में बड़ा किचन और डाइनिंग हॉल भी रहेगा यहां कम कीमत पर अच्छा खाना मिलेगा।
नाश्ता चाय की सुविधा भी रहेगी यह हॉस्टलों महिलाओं के लिए सबसे शानदार साबित होगा जो की नौकरी करती है और उन्हें रहने के लिए सुरक्षित जगह भी की जरूरत है।