MP Excise Transfer : सहायक आबकारी आयुक्त से लेकर जिला आबकारी अधिकारियों सहित 37 अधिकारियों के तबादले देखिए पूरी लिस्ट
वाणिज्यिक कर विभाग की उपसचिव वंदना शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहायक आयुक्त रैंक के 14, डिप्टी कमिश्नर रैंक के 3 और 10 जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

- प्रदेश में आबकारी अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों में नई तैनाती
- ADEO को DEO की जिम्मेदारी, फ्लाइंग स्क्वॉड में भी बड़ा फेरबदल
- सरकार का दावा – प्रशासनिक सुधार और सख्ती के लिए लिया गया फैसला
MP Excise Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। वाणिज्यिक कर विभाग की उपसचिव वंदना शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहायक आयुक्त रैंक के 14, डिप्टी कमिश्नर रैंक के 3 और 10 जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
इसके अलावा, कई जिलों में ADEO (Assistant District Excise Officer) को प्रमोट कर DEO (District Excise Officer) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार का मानना है कि यह बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करेगा और अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोक लगाएगा।
इंदौर से ग्वालियर भेजे गए मुकेश नेमा
इंदौर संभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड के आबकारी उपायुक्त मुकेश नेमा को ग्वालियर मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, उज्जैन संभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी संजय तिवारी को इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में, राज्य स्तरीय फ्लाइंग स्क्वॉड में सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय को उज्जैन संभाग का प्रभारी उपायुक्त बनाया गया है।
ADEO से बने DEO, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
एन.पी. सिंह – नीमच ,राजीव प्रसाद द्विवेदी – आगर-मालवा ,राधेश्याम राय – निवाड़ी ,संतोष सिंह कुशवाह – निवाड़ी ,बद्रीलाल दांगी – मंदसौर ,महेश कुमार गौड़ – भिंड ,कमल सिंह सिकरवार – श्योपुर ,रमहंस पचौरी – डिंडौरी ,मुकेश मौर्य – पन्ना ,संतोष कुमार सिंह – सागर संभाग
सतना और कटनी के जिला आबकारी अधिकारियों का भी ट्रांसफर
आबकारी विभाग के फेरबदल में सतना की DEO विभा मरकाम को कटनी और नवीनचन्द्र पांडेय को सतना का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा, उमरिया के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर को इंदौर संभागीय फ्लाइंग स्क्वॉड का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, शाजापुर में कार्यरत सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री को उमरिया का प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ हो गया ये बड़ा हादसा किसने बचाया बाल-बाल बची जान देखें वीडियो