MP Engineer Transfer : पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री सहित उपयंत्री के तबादले किए,देखे लिस्ट

  • कार्यपालन यंत्री सहित उपयंत्री  के तबादले किए
  • अधिकारियों को कहां पर पदस्थ किया गया
  • ट्रान्सफर हुए अधिकारियो की देखे लिस्ट

MP Engineer Transfer: मध्य प्रदेश शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास में कार्यरत प्रभारी कार्यपालन यंत्री सहित उपयंत्री  के तबादले किए हैं। इन तबादलो में 5  अधिकारियों के तबादले हुए हैं।जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिंद्र कुमार शर्मा को सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक ग्रामीण यंत्र की सेवा संभाग मंदसौर में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ किया गया है। आई आपको बताते हैं की अधिकारियों को कहां पर पदस्थ किया गया है।

श्री सचिंद्र कुमार शर्मा को सहायक यांत्रिक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नीमच को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक ग्रामीण यंत्र की सेवा संभाग मंदसौर में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ किया गया है।

MP Engineer Transfer
MP Engineer Transfer

श्री एस सोलंकी को प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मनावर को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक ग्रामीण यंत्र की सेवा संभाग सीहोर में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ से किया गया है।

MP Engineer Transfer
MP Engineer Transfer

श्री अश्वनी जायसवाल को प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सतना को प्रशासकी आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक कार्यकाल प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोपाल में कार्यपाली नियंत्रित के पद पर पदस्थ किया गया है।

MP Engineer Transfer
MP Engineer Transfer

श्री कृपाल परवल को सहायक के अंतिम कार्यकाल मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा परिक्षेत्र भोपाल को प्रशासक के आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक ग्रामीण यंत्री की सेवा संभाग राजगढ़ में सहायक केंद्रीय के पद पर पदस्थ किया गया है।

MP Engineer Transfer
MP Engineer Transfer

श्री विशाल धुर्वे को उप यंत्री ग्रामीण यंत्री की सेवा संभाग नरसिंहपुर को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ग्रामीण यंत्र की सेवा संभाग मंडल-2 में उप यांत्रिक के पद पर पदस्थ किया गया है

MP Engineer Transfer
MP Engineer Transfer

 

Related Articles