MP Energy Department vacancy : जल्द शुरू होने जा रही है, 2573 पदों पर होगी बंपर भर्ती ,जानिए आवेदन की अन्तिम तारीख
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।यह आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर भरे जाएंगे।
MP Energy Department vacancy : मध्यप्रदेश सरकार जल्दी ही 1 लाख पदों पर नियुक्ति करेगी। ऊर्जा विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार अपने वादे को पूरा करने जा रही है।सभी विभागो से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है।जिन पर सभी विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है।जल्दी ही सरकार आवेदन फॉर्म की भी तारीख जारी करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा ऊर्जा विभाग में पहले चरण की शुरुवात हो चुकी है।जिसमे जेनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही अपने अधीन तीन बिजली वितरण कंपनियों में 2573 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।यह आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर भरे जाएंगे।
आवेदन की अन्तिम तारीख
राज्य स्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिमी क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाया जा रहा है।पूरी भर्ती की जिम्मदारी नोएडा कंपनी को दी गई है।और यह भर्ती पुरी होने तक पूरी जानकारी भी देगी।इसके साथ ही कंपनी ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिनमे पद 2573 रखे गए है।
आपको यह बता दे की इस भर्ती के लिए अन्तिम तारीख 23 जनवरी रखी गई है।इसके बाद आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा आपको इसकी जानकारी मिल जायगी।इसकी वेबसाइट mpwz.co.in है।
पदों की जानकारी
कंपनियों में नियुक्ति निम्न पदों पर की जाएगी। जिसमे कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाइन ऑपरेटर (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता पद शामिल किए गए हैं।
इसमें एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधन), स्टाफ पद जिसमें नर्स, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी तकनीशियन शामिल है। साथ ही फायर फाइटर, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर शामिल हैं। इसमें कल्याण सहायक, सिविल अटेंडेंट आदि शामिल किए गए है।
सहायक प्रबंधक (ट्रांस./वितरण/प्लांट-इलेक्ट्रिकल), सहायक विधि अधिकारी/कानूनी सहायक, इसके साथ ही असिस्टेंट मैनेजर (ओ.), असिस्टेंट मैनेजर (एम.टेक.), प्लांट असिस्टेंट – मैकेनिकल, प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल), मेडिसिन कन्वेनर, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्पीड राइटर, आदि शामिल किए गए है।