मध्य प्रदेश

MP CM Helpline लंबित शिकायतों की बढ़ी संख्‍या निराकरण मे नहीं अधिकारी गंभीर, मुख्यमंत्री करेंगे समाधान

मध्‍य प्रदेश में सीएम हेल्‍पलाइन में (MP CM Helpline)शिकायतों का अंबार लगा है और सुनवाई नहीं हो रही है

MP CM Helpline आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह मध्य प्रदेश में CM Helpline प्रदेश की जनता के लिए सबसे लोकप्रिय योजना है जी हां जिसमें लोगों की शिकायतों का निराकरण भी होता है आपको बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में 3.39 लाख शिकायत अभी भी लंबित पड़ी हुई है।

जिसमें लगातार से शिकायतकर्ता परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि अब यह शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान मुख्यमंत्री करेगी और यहां खुद जनता की शिकायतें भी सुनेंगे मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का अंबाला लगा हुआ है और इसकी जनसुनवाई हो नहीं रही है।

अधिकारी इस पर ध्यान देने ही रहे हैं बताया जा रहा है कि उसी के साथ में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (MP CM Helpline) में एक दिन में एक ही व्यक्ति के द्वारा 5 से ज्यादा शिकायत करने और 10 से अधिक शिकायत करने वालों को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

आपको बता देते हैं कि यहां शिकायतों के निराकरण को लेकर के अधिकारी गंभीर नहीं है विभागों तथा जिलों की सौ दिन में ज्यादा शिकायत से लंबित शिकायतें 33,9727 हो गई है बताया जा रहा है कि इस समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री 18 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में शिकायतकर्ताओं से बात करके समस्या का समाधान करेंगे।

 

CM Helpline
CM Helpline

आपको बता देते हैं कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने सभी विभाग तथा जिला और कलेक्टरों को इस शिकायत में पत्र भी जारी कर दिया इसमें सबसे ज्यादा शिकायत महिला तथा बाल विकास विभाग किया।

यह भी पढिये :-  एसडीएम साहब के लगे पोस्टर लगने से मचा बबाल...जानिये क्या हें पूरा मामला

जिसमें विभाग के तहत पीएम मातृ वंदना योजना की 64600 स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा श्रमिक प्रस्तुति सहायता योजना में रकम प्राप्त न होने की 6406 शिकायत।

जाने कौन से विभागों की शिकायत है लंबित

  1. आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग में पीएम ग्रामीण आवास योजना की रकम नहीं देने की 15870 शिकायत।
  2. गृह विभाग में विवेचना में विलंब तथा लापरवाही करना समय से प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करना कोई पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवई ना करने की तीन 13345 शिकायत है।
  3. श्रम विभाग मैं संगठित सहरी ग्रामीण कर्मकार मंडल की संबल योजना में फायदा ना मिलने की 12626 शिकायत है राजस्व विभाग की नामांतरण एवं बटवारा संबंधी मामले निराकरण न होने संबंधित 1243 शिकायत है।
  4. ऊर्जा विभाग में बिजली न आने वोल्टेज की समस्या को लेकर के 10976 शिकायत है।
  5. अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रावास में आवास भोजन सफाई आदि की सुविधा न होने से प्रवेश न मिलने से अतिक्रमण संबंधित 8471 शिकायत है।
  6. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पोस्ट मैट्रिक प्रवीणय विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति न मिलने संबंधित 7175 शिकायत है।
  7. खाद्य विभाग में नवीनीकरण राशन कार्ड एवं पात्रता पर्ची जारी न होने से संबंधित 5312 शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक छात्रवृत्ति न मिलने की चार हजार 435 शिकायतें।
  8. जनजातीय कार्यों में विभाग में आवास सहायता योजना की रकम प्राप्त न होने के संबंध 543 शिकायत लंबित पड़ी हुई है।

बेटियों को मिलेंगे 1,43,000 की रकम आज ही करें यहां सर्टिफिकेट को डाउनलोड

यह भी पढिये :-  अचानक नरसिंहपुर पहुंचे वन विभाग के पीसीसीफ और एमडी तेंदूपत्ता 

 

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Related Articles

Back to top button
close