MP CEO Janpad Officer Transfer : जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के हुए बड़ी संख्या में तबादले, देख सूची
- अधिकारियों के तबादले
- नई पदस्थापना कहां हुई
- तबादले की देखें लिस्ट
MP CEO Janpad Officer Transfer : मध्य प्रदेश शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के जनपद पंचायत में कार्यरत जनपद पंचायत अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन सवालों में एक दर्जन जनपद पंचायत अधिकारियों के तबादले हुए हैं।जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रदीप दुबे जनपद पंचायत रामपुर जिला सतना पोषण आहार संयंत्र जिला रीवा में तबादला किया है। आई आपको बताते हैं किन जनपद पंचायत अधिकारियों को कहां पर पदस्थ किया गया है।
- श्री सलाम सिंह भूषण को मजगांव जिला सतना से जनपद जिला रीवा पदार्थ किया गया है।
- श्री प्रदीप दुबे को जनपद पंचायत रामपुर जिला सतना से पोषण आहार संयंत्र जिला रीवा पदस्थ किया गया है
- श्री मानसिंह संयम को जनपद पंचायत भांडेर जिला दतिया से जनपद पंचायत चितरंगी जिला सिंगरौली पदस्थ किया गया है।
- श्री रंजीत ताराम को जनपद पंचायत केसला जिला नर्मदा पुरम से जनपद पंचायत माखन नगर जिला नर्मदापुरम पदस्थ किया गया है
- श्री राहुल पांडे को जनपद पंचायत जिला रीवा से जनपद पंचायत रामपुर जिला सतना पदस्थ किया गया है
- श्री देवेंद्र दीक्षित को जनपद पंचायत राजगढ़ जिला राजगढ़ से जनपद पंचायत भैंस देही जिला बैतूल पदस्थ किया गया है
- श्री जयदेव शर्मा को जनपद पंचायत जिला दतिया से जनपद पंचायत अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है
- श्रीमती सौम्या जैन जनपद पंचायत मझौली जिला जबलपुर से जनपद पंचायत शाहपुर जिला जबलपुर पदस्थ किया गया है
- श्री धनाराम एक को जनपद पंचायत चीचली जिला नरसिंहपुर से जनपद पंचायत परसवाड़ा जिला बालाघाट पदस्थ किया गया है
- श्री संजय कुमार गोस्वामी को जनपद पंचायत चावल पाठक जिला नरसिंहपुर से जनपद पंचायत जिला दमोह पदस्थ किया गया है।
- श्री दिनेश कुमार शाक्य को जनपद पंचायत गोहद जिला भिंड से जनपद पंचायत फलारस जिला शिवपुरी पदस्थ किया गया है
- श्री अजीत सिंह बर्बा को जनपद पंचायत जिला मंडला से जनपद पंचायत जिला सिंगरौली पदस्थ किया गया है।