Maruti brezza 2025 price : मारुति ब्रेजा देगी महिंद्रा एक्सयूवी को टक्कर , मिलेगी कम दामों पर , जानिए सेफ्टी फीचर्स और परफार्मेंस

इसी प्रकार से अब बरेजा में भी आपको 1.02 लीटर का तीन सिलेंडर सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। हाल ही में स्विफ्ट और डीजल को भी भारतीय बाजार में नए तरीके से लांच किया गया है।

  • आपको 1.02 लीटर का तीन सिलेंडर सीरीज
  • इस बार ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर होंगे
  • माइलेज 22 से 23 किलोमीटर पर लीटर तक

Maruti brezza 2025 price : मारुति कंपनी के बरेजा हाल ही में लांच होने जा रही है। हम आपको बता दें कि 17000 से अधिक यूनिट पिछले महीने बेच चुकी है। मारुति की यह कर काफी एडवांस फीचर के साथ लॉन्च की जा रही है।बरेजा में आपको डेढ़ लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।

जो इस कर को बहुत ही बेहतरीन बनता है। वही इस गाड़ी को आप शोरूम की कीमत पर देखें तो बहुत ही कम दामों पर मिलेगी। अब मारुति सुजुकी अपने बारे में भी बदलाव करने जा रही है।इसी प्रकार से अब बरेजा में भी आपको 1.02 लीटर का तीन सिलेंडर सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

हाल ही में स्विफ्ट और डीजल को भी भारतीय बाजार में नए तरीके से लांच किया गया है। अब इसमें भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत भी काफी बजट में रखी गई है। इसके एडवांस फीचर्स की बात करें तो बहुत ही शानदार दिए जा रहे हैं।इसमें सेफ्टी फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।

यह भी पढिये :-
Infinix Hot 60i 5G : इंफिनिक्स का यह फोन वनप्लस को भी देगा मात, मिलेगी 6600 mah की जबरजस्त बैटरी, जानिए फिचर्स और कैमरा

मारुति ब्रेजा के सेफ्टी फीचर्स

नई ब्रेजा में अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे इस गाड़ी में सिक्स एयर बैग्स एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD दिया जा रहा है।

इस गाड़ी में 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। माना जा रहा है कि इस बार ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।

Maruti brezza 2025
Maruti brezza 2025

बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए मारुति सुजुकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नए टर्बो पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। मारुति नई टर्बो किट के साथ 1.2-लीटर Z12 E पेट्रोल इंजन को जल्द ही कारों में शामिल कर सकती है।

मारुति ब्रेजा का पावरफुल इंजन

मारुति ब्रेजा के इंजन की बात करें तो इसमें काफी बदलाव किए गए इस पॉपुलर एसयूवी में नए 1.2 लीटर तीन सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन को शामिल किया जा रहा है।जिससे इसकी कीमत में कमी आ सकती है। जहां पुरानी वाली मारुति कंपनी के बरेजा कि अगर हम बात करें 80,0000 से लगभग स्टार्ट होती है।

यह भी पढिये :-
Realme Ring Camera Phone 5G : रियलमी का तगड़ा फोन, देगा वीवो को टक्कर ,मिलेगा शानदार कैमरा और बैटरी बैकअप
Maruti brezza New
Maruti brezza New

यह लगभग 14 लाख के आसपास के शोरूम कीमत में मिलती है। ऑन रोड में गाड़ी की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है। वही देखा जाए तो मारुति कंपनी नई बरेजा को इससे कम कीमत पर लॉन्च करें सकती है। इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ-साथ माइलेज भी काफी तगड़ा देखने को मिलेगा। मारुति ब्रेजा का माइलेज 22 किलोमीटर पर लीटर तक देखा जा सकता है।

Maruti brezza 2025
Maruti brezza 2025

मारुति ब्रेजा 2025 की कीमत

नए इंजन के साथ अगर मारुति ब्रेजा की कीमत की बात करें तो यह मार्केट में 7.49 लख रुपए के आसपास देखी जा सकती है साथ ही इसकी माइलेज 22 से 23 किलोमीटर पर लीटर तक जा सकती है ऐसे में नई ब्रेजा, हुंडई, वेन्यू महिंद्रा और टाटा नेक्सों  को टक्कर दे सकती है। यह भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च की जाएगी।

Related Articles