Lokayukta Action: लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार व शिक्षक पर कसा शिकंजा 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उज्जैन लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार मनीष जैन व शिक्षक जय सिंह को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Lokayukta Action: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ में लोकायुक्त लगातार से शिकंजा कस रही है जी हां बताया जा रहा है कि उसके बाद में भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आज लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर ग्वालियर और उज्जैन तथा सागर प्रदेश के कई स्थानों पर ऐसी कार्यवाही की है जिसमें देवास के सोनकच्छ तहसील का है।

यह मामला बताया जा रहा है कि यहां उज्जैन लोकायुक्त की टीम नेता सुधार मनीष जैन व शिक्षक जैसियों को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया बताया जा रहा है कि यह शिक्षक तहसीलदार कार्यालय में अटैच है।

उज्जैन लोकायुक्त को दिया आवेदन

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि उज्जैन लोकायुक्त से मिली है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि फरियादी रविंद्र दागी डांगिया ने यहां बताया है कि सोनकच्छ जिला देवास मे यह वर्तमान में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पद पर है।

यह भी पढिये :-
मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार मे निधन, उज्जैन रवाना हुए सीएम, पूरा शहर शोक में

जिसे एक शिकायत आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया था बताया जा रहा है कि इसमें शिकायत की गई थी कि प्लॉट में नामांतरण के बदले चाहे सीधे डर के अधिनस्थ स्टाफ द्वारा यह रिश्वत की रकम को मांगा गया है।

तहसीलदार के अधिनस्थ स्टाफ ने मांगी इतनी रिश्वत

अपनी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आवेदक रविंद्र डांडिया ने आवेदन में यहां बताया है की तहसील सोनकच्छ के पास में ग्राम सांवेर स्थित एक प्लॉट में आमंत्रण के लिए आवेदन को दिया गया था।

जिसमें आज तक नामांतरण नहीं किया गया जब तहसीलदार के अधीनस्थित स्टाफ से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा ₹7000 की रिश्वत को मांगा गया फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई रिश्वत लेते पकड़े गए।

यह भी पढिये :-
Saurabh Sharma News Mp : सौरभ शर्मा की मुसीबत और बढ़ी एक और बड़ा एक्शन,  54 किलो सोना  करोड़ों की नगदी का  मामला

यह लोग शिकायत का सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई जिसमें बताया जा रहा है कि एक टीम का गठन कर ट्रेप प्लान किया गया आज 27 दिसंबर को तहसीलदार उर्वरक वितरण व्यवस्था का जयचा लेने वेयरहाउस गया था।

वापस आने के समय में फरियादिनी रिश्वत की रकम 7000 रुपए बाबू जैसी आपको दे दिए थे बाबू ने या रकम तहसीलदार को दे दे वैसे ही तहसील लोकायुक्त टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles