लोकयुक्त की टीम ने, सामाजिक न्याय विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

पिता के छठे वेतनमान की राशि निकालने के बदले में 45000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

  • सामाजिक न्याय विभाग के बाबू को पकड़ा
  • 5% राशि के हिसाब से 45000 रुपए रिसवत
  • ट्रैप दल की टीम में शामिल

Lokayouct Action : लोकायुक्त टीम ने अलीराजपुर में बड़ी कार्यवाही की है। आए दिन हम रिश्वतखोरी के मामले देख रहे हैं रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहे हैं आए दिन कहीं ना कहीं रिश्वतखोरी के मामले सामने ही आते हैं ।ऐसा ही एक ताजा मामला जिसमें सामाजिक न्याय विभाग के बाबू को लोकायुक्त टीम निर्देश पत्र लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है उसने पिता के छठे वेतनमान की राशि निकालने के बदले में 45000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि आवेदक अभिनव दांडेकर पिता स्वर्गीय हेमंत दांडेकर उम्र 34 वर्ष ग्राम भिलाला फलिया ग्राम पंचायत कालिया बाग भंवरा जिला अलीराजपुर से इनकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।वह चंद्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केंद्र भवर जिला अलीराजपुर में प्रशिक्षण के पद पर कार्य कर रहे हैं। आवेदन आवेदन के पिता चंद्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केंद्र भवर जिला अलीराजपुर में वार्डन के पद पर पदस्थ थे।

5% राशि के हिसाब से 45000 रुपए रिश्वत

जो वर्ष 2018 में रिटायर हुए थे आवेदक के पिता का दिनांक 24.5.2022 को स्वर्गवास हो चुका है। आवेदक के पिता के छठे वेतन एरिया राशि लगभग 9,36,554 रुपए स्वीकृति होगा।जिला कार्यालय में भुगतान हेतु लंबित है इसी बीच में जिला कार्यालय में पदस्थ बाबू श्री अल्ताफ शेख के द्वारा आवेदक से उसके पिता के छठे वेतन के एरिया का भुगतान किए जाने के बदले में 5% राशि के हिसाब से 45000 रुपए रिश्वत की मांग की गई है।

लोकायुक्त से शिकायत की गई

इसी रिश्वत की मांग से परेशान होकर आवेदक ने शिकायत श्री राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को कर दी। और इस शिकायत की जांच की जाने पर यह इसमें सत्यता पाई गई शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 27.2.2025 को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 27.02. 2025 आवेदक से 45000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच गया है।

ट्रैप दल की टीम में शामिल

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है और इस जाल में जो ट्रैप दल तैयार किया गया था।उसमें निरीक्षक आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिए, आरक्षक विजय कुमार,आरक्षण कमलेश परिहार, आरक्षक चेतन सिंह परिहार,आरक्षक रामेश्वर निघवाल, आरक्षक कमलेश तिवारी एवं आरक्षक कृष्णा अहिरवार का सहयोग रहा है।

यह भी पढ़ें:एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही, दरोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Related Articles