Letest News Today : मध्यप्रदेश की इस महिला सरपंच पर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही,अनुबंध करके ग्राम पंचायत को दूसरे को सौपा था
- महिला सरपंच पर आरोप
- सरपंच को हटाया गया पद से
- क्या लिखा था उस आदेश पर
Letest News Today : मध्य प्रदेश के नीमच जिले की एक महिला सरपंच को प्रशासन ने उसके पद से हटा दिया है। महिला सरपंच पर आरोप था कि उन्होंने ₹500 के स्टांप पेपर पर एक समझौता कर अपने अधिकार और जिम्मेदारियां गांव के ही सुरेश गरासिया को सौंप दी थी जांच के दौरान यह आप सही पाया गया।यह मामला गांव पंचायत की सरपंच कैलाशी बाई कछवा से जुड़ा हुआ है।
मुख्य कार्यपालिका अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा कहा गया है की शिकायत मिली थी कि सरपंच ने अपने अधिकार सुरेश गरासिया नाम के शख्स को सौंप दिए। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए और सरपंच को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया।
सरपंच कैलाशी बाई ने आरोप को खारिज कर दिया लेकिन स्टांप पेपर ऑनलाइन खरीदा गया था।जांच करने पर यह पता चला और उन्होंने वास्तव में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। गवाहों के बयान के मुताबिक मामला सत्य पाया गया।
यह समझौता 24 जनवरी को लिखा गया था। कि सुरेश गरासिया सरपंच के सभी कार्य देखेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और वाटर सेट मिशन से जुड़े फैसले भी वही करेंगे। सरपंच कोई भी दखलंदाजी नहीं करेंगे और गरासिया के निर्देशों पर ही दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।
सरपंच कैलाशी बाई कछावा को पद से हटा दिया
प्रशासन की जांच में सभी आरोपी सत्य पाए गए सोमवार को सरपंच कैलाश बाई कछावा पद से हटा दिया गया।लेकिन समझौते की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।जिससे यह मामला चर्चा में आ गया है
इस घटना पर प्रशासन का कहना है कि सरपंच पद व्यक्तिगत नहीं बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी है। जैसे इस तरह किसी और को सौप नहीं जा सकता है। अब पंचायत का कार्यभार नए सरपंच के चयन तक प्रशासन ही दिखेगा।
क्या लिखा है आदेश में
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा आवेदक द्वारा श्रीमती कैलाशी बाई पति श्री जगदीश कछावा,सरपंच ग्राम पंचायत दाता के विरुद्ध एक आदेश जारी किया गया है।जिसके तहत भोपाल दिनाक 7.02.2025 में महिला सरपंच में 500 के स्टांप पर ठेकेदार के नाम लिख दी
सरपंच काम करने में असमर्थ है जिसमे उल्लेख किया गया है की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशी बाई कछावा ने 500 रुपए के स्टांप पर एक ठेकेदार सुरेश पिता मांगीलाल गरासिया के नाम पर सरपंची लिख दी है।