IPS Officers Transfer 2025 : 4 आईपीएस के हुए तबादले,एडीजी ए साई मनोहर को मिली बड़ी जिम्मदारी

  • आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच
  • इन 4 अफसरों को मिला ट्रान्सफर
  • ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली भेजा गया

IPS Officers Transfer 2025 : मध्य प्रदेश की ‘मोहन सरकार’ ने फिर प्रशासनिक में बदलाव किया है।एक आईपीएस सर्विस मीट में एक स्पेशल सेशन बुलाया था।जिसमे MP सरकार ने शुक्रवार की देर रात को 4 सीनियर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है।इनमें IPS अफसर ए साई मनोहर, मीनाक्षी शर्मा, मनीष शंकर शर्मा और DP गुप्ता शामिल हैं।

इन 4 अफसरों को मिला ट्रान्सफर

ADG मीनाक्षी शर्मा को दिल्ली में एमपी भवन का ओएसडी बनाया है।मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल बनाया है।आईपीएस डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ए साई मनोहर को एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की कमान दी गई है।

ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली भेजा गया

  • ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। मनोहर को अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली भेजा गया है।
  • एडीजी पुलिस मैनुअल PHQ मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है।

DP गुप्ता की होगी फिर बापसी

परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में  आईपीएस डीपी गुप्ता को हटा दिया गया था।अब इन्हें एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है।

पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच ट्रान्सफर

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए है।शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ के बाद पुलिस अफसरों ने मॉडर्न पुलिस क्राइम को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया था।इस दौरान बदलते  समय के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया है। इसके ठीक बाद देर रात गृह विभाग द्वारा 4 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है।

Related Articles