Indore Metro : इंदौर में जल्द दोडेगी की मेट्रो ट्रेन, 5 मेट्रो स्टेशन का बारीकी से किया जाएगा निरीक्षण
कमिश्नर आफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग मेट्रो के निरीक्षण के लिए 24 मार्च को इंदौर पहुंच जाएंगे।

- मेट्रो कोच को तय स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा
- कोच व ट्रैक को लेकर अप्रूवल मिल गया
- ब्रेकिंग सिस्टम को की जांच की जाएगी
Indore Metro : मार्च के अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने पर शहर वासियों को सफल करने का मौका मिल सकता है। कमिश्नर आफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग मेट्रो के निरीक्षण के लिए 24 मार्च को इंदौर पहुंच जाएंगे। वह 24 व 25 मार्च को सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.1 किलोमीटर में बनी पांचो मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करें करेंगे। और यह निरीक्षण काफी बारीकी से किया जाएगा वे इस हिस्से में मेट्रो के बायोडाटा पर ट्राली में बैठकर भी निरीक्षण कर सकते हैं। 22 जनवरी को CMRS ने इंदौर में मेट्रो डिपो का कोच का निरीक्षण किया था।
मेट्रो कोच को 80 किलोमीटर प्रति घंटा
गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक सफल उन्होंने डेढ़ घंटे में पूरा किया था।इसके दौरान उन्होंने मेट्रो कोच के ब्रेकिंग सिस्टम का निरीक्षण भी किया था। मेट्रो कोच में बैठकर इस बार सीएमआरएस गति निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस दौरान मेट्रो कोच को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा।
कोच व ट्रैक को लेकर अप्रूवल मिल गया
सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांच स्टेशनों का अलग-अलग निरीक्षण किया जाएगा।वह स्टेशन पर बने ऑपरेशन रूम इलेक्ट्रिकल सेक्शन प्लेटफार्म लिफ्ट एस्केलेटर के साथ-साथ अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे। रेलवे बोर्ड में मेट्रो कोच व ट्रैक को लेकर अप्रूवल मिल चुका है।सीएमआरएस अपने आगामी इंदौर दौरे पर मेट्रो का 2 दिन निरीक्षण करेंगे। इसके बाद फाइनल क्लीयरेंस देंगे इसके पश्चात मेट्रो कोच में यात्री को सफल करने का मौका दिया जाएगा।

कमर्शियल रन शुरू करने का
पहला लक्ष्य जुलाई 2024 तय किया गया है।दूसरा लक्ष्य दिसंबर 2024 तय किया गया है। तीसरा लक्ष्य फरवरी 2025 तय किया गया है।चौथा लक्ष्य मार्च 2025 में अंतिम सप्ताह तय किया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम को की जांच की जाएगी
सीएमआरएस व उनकी टीम के सदस्य कोच में यात्री सुरक्षा होता है स्पीड पर होने वाले कंपन की निरीक्षण भी करेंगे। प्लेटफार्म पर कोच के रुकने के दौरान उसके ब्रेकिंग सिस्टम को की जांच की जाएगी।सीएमआरएस के इस निरीक्षण के बाद इंदौर मेट्रो में यात्रियों के सफर आगामी दिनों तक शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-E Uparjan : 2600 रूपये प्रति क्विंटल पर गेहूँ बेचने के लिए जल्द करवा लें पंजीयन, 31 मार्च है आखिरी तारीख