Indore Khargone IT RAID :इन्दौर, भोपाल और खरगोन में आयकर विभाग की कार्यवाही,आधा दर्जन से अधिक कारोबारी के ठिकानों की होगी जांच

  • आयकर विभाग ने भोपाल और ग्वालियर
  • दीक्षित के यहां तीसरी बार आयकर विभाग कार्यवाही
  • खरगोन में कारोबारी के यहां छापा

Indore Khargone IT RAID: मध्य प्रदेश में मार्च के महीने के आते ही आयकर विभाग की कार्रवाई तेज होती जा रही है। इसी के चलते आज इंदौर, भोपाल से लेकर खरगोन तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई जगह पर छापे मार कार्यवाही की है।

आयकर विभाग की टीम द्वारा आज सुबह इंदौर में आईटी टीम ने सबसे पहले बालाजी विहार महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी दीक्षित परिवार के मोहन का स्थित भक्त पहलाद नगर निवास और कार्यालय के अलावा भोपाल के ठिकानों पर भी छापे मारे और वही खरगोन के कॉटन व्यापारियों के यहां भी कार्यवाही की है। और इसके साथ ही नवलखा इलाके में भी टीम ने कड़ी कार्यवाही की है।

दीक्षित के यहां तीसरी बार आयकर विभाग कार्यवाही

हिरदेश दीक्षित रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए हैं और उनकी कंपनी का नाम ग्लोबल ट्रेड बैजेस प्राइवेट लिमिटेड है। दीक्षित के यहां तीसरी बार आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक दीक्षित ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी

रात 2:00 बजे तक में पार्टी में ही बिजी थे। और घर लौट के कुछ समय ही बाद आईटी टीम उनके यहां पहुंच गई थी। दीक्षित के पड़ोसी के घर कुछ दिनों में ही शादी होने वाली है।जिनकी तैयारी जिनके यहां चल रही थी।

वहीं दूसरी तरफ कॉटन व्यापारियों के द्वारा सब्सिडी चोरी की शिकायत पर एड तक में मामला दर्ज हुए थे और इस मामले में ईडी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेकर मामला दबाए जाने की शिकायतें भी हुई थी।इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीयूष गोयल की शिकायत की थी गोयल ने सही मानते हुए आभार प्रकट किया था।

आयकर विभाग ने भोपाल और ग्वालियर

अभी आयकर विभाग ने कड़ी में कपास व्यापारियों के साथ-साथ ज्वैलर और उसके बाद फिर मीडिया से जुड़े समूह पर भी यह छापेमार कार्रवाई की है।आयकर विभाग ने भोपाल और ग्वालियर में भी आधा दर्जन से अधिक कारोबारी के ठिकानों की जांच कर 50 करोड़ से अधिक की कर छोरी पड़ी है। उसमें रेत ,पत्थर ,सरकारी ठेके लेने वाले कारोबारी के साथ-साथ ज्वेलर्स भी शामिल है।

खरगोन में कारोबारी के यहां छापा

खरगोन के बिकन गांव में मंगलवार सुबह 4:30 बजे आईटी टीम ने झिरनिया रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में छापेमार कार्रवाई की है।अनंत एग्रो का कॉटन और जमीन की खरीदी बिक्री का कारोबार चल रहा है।

इसके साथ ही कंपनी का खंडवा और इंदौर में भी व्यापार है।आईटी टीम ने संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेज की जांच शुरू कर दिया करीब 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। और यह छानबीन अभी भी जारी है।

Related Articles