Indore Bypass Bridge : इंदौर को मिलेगी कई बड़ी सौगातें, आईडीए ने पेश कर दिया 1597 करोड़ का बजट
ओवर ब्रिज बनाने के लिए 198 करोड रुपए का प्रावधान जारी किया गया है जिसमें पहले से ही महुनाका, मरीमाता चौराहा गांधीनगर चौराहा और बड़ा गणपति चौराहा शामिल किया गया है।

- कनाडिया बायपास पर ओवर ब्रिज
- प्रमुख घोषणाएं भी की गई
- सड़क,फ्लाईओवर पर सबसे ज्यादा खर्च
Indore Bypass Bridge : इंदौर विकास प्राधिकरण ने 2023 24 के लिए 1597 करोड रुपए का बजट पेश किया है।इस बजट में शहर को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी दी गई है। जिसमें कनाडिया बाईपास पर डबल डेकर ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल किया गया है।
भोपाल और धार रोड पर आईएसबीटी बनने की योजना को मोहर भी लगा दी गई है। बजट बैठक में सभा आयुक्त वी आइडिया अध्यक्ष दीपक सिंह, डीएफओ प्रदीप मिश्रा ,अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, टी एंड सीपी संयुक्त संचालक शुभाशीष बनर्जी और आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार भी शामिल थे।
कनाडिया बायपास पर ओवर ब्रिज
बजट में सड़कों बिजली और फ्लाईओवर के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है ओवर ब्रिज बनाने के लिए 198 करोड रुपए का प्रावधान जारी किया गया है जिसमें पहले से ही महुनाका, मरीमाता चौराहा गांधीनगर चौराहा और बड़ा गणपति चौराहा शामिल किया गया है।
यह ब्रिज मौर्य हिल्स से शुरू होगा और यह कनाडिया थाने के सामने तक जाएगा 175 करोड रुपए इसकी अनुमति लागत है यह ब्रिज डीपीएस 5 और 9 योजनाओं के लिए काफी अहम साबित होगा। शहर से बसों का संचालन बंद करने के लिए भोपाल और धार रोड पर नए बस स्टैंड का निर्माण भी किया जाएगा कॉमेडी आईएसबीटी के शेष कार्यों के लिए 15.50 करोड रुपए का प्रावधान जारी किया गया है।
प्रमुख घोषणाएं भी की गई है
- सीनियर सिटीजन हाउस के संचालन के लिए निविदा आमंत्रित किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना दो में बिल्डिंग निर्माण पर 25 करोड रुपए का लागत लगेगी।
- एक आंगनबाड़ी और स्मार्ट प्राइमरी स्कूल का नवीनीकरण किया जाएगा।
- इंडेश्वर महादेव मंदिर और तुलसीदास राम मंदिर का री उद्धार किया जाएगा।
- डीपीएस योजना में 56.42 हेक्टेयर में हरियाली विकसित की जाएगी।
- सेहत से 2028 को देखते हुए उज्जैन रोड की लिंक रोड और रेलवे ट्रैक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
- योजना 97 पार्ट 4 में 40 एकड़ में रीजनल पार्क बनाया जाएगा।
- दस्तावेज के डिजिटाइजेशन पर दो करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़े:-Weather Update : एमपी में गर्म हवाओं से लू की लपटों का एहसास, पारा हुआ 40 डिग्री पार,जानिए मौसम का मिजाज