Indore Bangalore Flight :10 मार्च से बेंगलुरु के लिए एक नई सीधी फ्लाइट शुरु,देखे फ्लाइट का शेड्यूल
- 737 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल
- अन्य शहरों के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट
- इंदौर से बेंगलुरु के लिए पांच उड़ाने
- इतनी फ्लाइट की कीमत होगी
Indore Bangalore Flight : इंदौर से दिल्ली,मुंबई, बेंगलुरु के लिए पहले से फ्लाइट है।लेकिन अब एक और नई उड़ान बेंगलुरु के लिए मिलने वाली है।यह इन्दौर से बेंगलुरु के लिए एक नई सीधी फ्लाइट होगी। 10 मार्च से इसका संचालन इंदौर एयरपोर्ट से होगा। एयर इंडिया इस उड़ान को संचालित कर रहा है। एयरलाइंस का पूरा शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू की दी है।
737 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने कहा है कि इस उड़ान के लिए कंपनी बोइंग 737 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी। इसमें एक साथ 180 यात्री सफर करेगे। इंदौर से महानगरों के लिए विमान कंपनियों को अच्छा प्रतिसाद मिलता है, इसलिए बेंगलुरु के लिए एक और उड़ान मिली है।
अन्य शहरों के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट
इस उड़ान के कारण यात्रियों को त्रिवेंद्रम, चेन्नई, मैंगलुरु , कोच्चि, कन्नूर सहित अन्य शहरों के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी।
10 मार्च से शुरू होने वाली उड़ान सुबह 8.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगी। जो इंदौर में 10.45 बजे आएगी।
वापसी में यह उड़ान इंदौर से 11.15 बजे रवाना होगी, जो बेंगलुरु में 1.15 बजे लैंड करेगी। इस विमान का किराया अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से रखा गया है। छह हजार रुपये से लेकर 14 हजार तक का किराया यात्रियों को देना होगा।
इंदौर से बेंगलुरु के लिए पांच उड़ाने
इंदौर से बेंगलुरु के लिए पांच उड़ाने पहले से संचालित हो रही है। अब यह छठी उड़ान भी शुरू होगी। इंदौर के कई युवा बेंगलुरु की आईटी व बड़ी कंपनियों में जाॅब करते है।
इसके साथ ही टूरिज्म के हिसाब से भी बेंगलुरु से मध्य प्रदेश आते है। इसके चलते यात्री संख्या दूसरे शहरों की अपेक्षा बेहतर मिलती है। आने वाले दिनों में इंदौर से नए शहर भी जुड़ जाएंगे।
इतनी फ्लाइट की कीमत होगी
पहली फ्लाइट एक्सप्रेस लाइट जिसकी कीमत 6 हजार 798 रखी है दूसरी फ्लाइट एक्सप्रेस वैल्यू जिसकी कीमत 6 हजार 852 रुपए है।तीसरी फ्लाइट एक्सप्रेस फ्लेक्स कीमत 7 हजार376 है।चौथी फ्लाइट एक्सप्रेस बीज 14 हजार 584 निर्धारित की गई हैं।
बेंगलुरु के साथ इन शहरों में कनेक्टिविटी
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने जानकारी दी कि इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट 10 मार्च से शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों को बेंगलुरु के साथ ही कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी।