पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले मे डीजीपी , इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इसकी तह तक जाएंगे, ED ने किया मामला दर्ज , जांच के घेरे में ये लोग
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के साथ उसकी पत्नी ,मां ,दोस्त शरद जायसवाल और चेतन गौर को भी नोटिस जारी किया गया है। इस जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी बैठक गठित की गई है।
- लोकायुक्त लिखेगी आईटी को चिट्ठी
- Ed करेगी सोने और चांदी की जांच
- 7 करोड की संपत्ति जप्त
- तीन सदस्य कमेटी गठित
- डीजीपी वीरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इसकी तह तक जाएंगे
Saurabh Sharma News Update : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई अभी भी जारी है।इस भी सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त मैंने नोटिस जारी किया है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के साथ उसकी पत्नी मां दोस्त शरद जायसवाल और चेतन गौर को भी नोटिस जारी किया गया है।
इस जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी बैठक गठित की गई है।डीजीपी वीरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इसकी तह तक जाएंगे और इसकी जांच करेंगे इस केस ने एक अपना अलग ही रख ले लिया है। सभी आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी।
लोकायुक्त लिखेगी आईटी को चिट्ठी
सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त को छापे के दौरान करोड़ों की संपत्ति और सोना हीरे के जवारत मिले हैं।जिसके साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं। जंगल में मिली लावारिस कर से भी प्रॉपर्टी की दस्तावेज और एक डायरी हाथ लगी थी।
जिसमें काफी बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम है।जिसे लेनदेन का मामला चल रहा था किसको कितना पैसा लेना है। और किसको कितना पैसा देना है इसका सभी लेन-देन उसे डायरी में लिखा हुआ था।
सौरभ शर्मा के घर से मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग इलाकों में प्रॉपर्टी और संपत्ति मिली है। लोकायुक्त ने आप पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा चेतन गौर, शरद जायसवाल को आरोपी बना लिया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अभी भी गिरफ्त से बाहर है। और वह विदेश में दुबई में छुपा कर बैठे हुए हैं। इनोवा कर में मिले सोने और कैश के बारे में जानकारी के लिए लोकायुक्त ईट कुछ चिट्ठी लिखेगा और अभी भी कार्यवाही जारी है।
सम्पत्ति की जांच
लोकायुक्त पुलिस को छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा के घर करोड़ संपत्ति मिली। और गाड़ी से मिले सोने के बिस्कुट और करोड़ों रुपए नगद मिले हैं। इसके साथ ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी व्यक्त किए गए हैं। इस मामले में ED ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ किसी दर्ज कर लिया है।
इधर डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने भी सोने की जांच शुरू करी है।परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके सहयोगी चेतन गौर के यहां लगभग 18 करोड रुपए नगद और 54 किलो सोना मिलने के बाद ई डी ने जांच शुरू की है अब सोने की जांच करी जाएगी।और नगद कैश का भी रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।
7 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जप्त
लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत जांच को प्रारंभ किया गया है। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा मामले के बड़े-बड़े खुलासे किए हैं।लोकायुक्त के डायरेक्टर जनरल जयदीप प्रसाद ने बताया है कि जप्त किए गए सोना ,चांदी जेवरात को करोड़ों का बताया जा रहा है।
आरोपीय सौरभ शर्मा अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। 7 करोड़ से अधिक का कैश जप्त हो चुका है और अभी जांच जारी है।लोकायुक्त के डायरेक्टर जनरल प्रसाद ने कहा है। कि सौरभ शर्मा को लाने की कार्यवाही जल्दी ही की जाएगी का है। सौरभ अपने दोस्त चेतन गौर की गाड़ी का उपयोग करता था चेतन गौर ने यह खुलासा किया है कि वह गाड़ी सौरभ शर्मा की ही है।
और वह उनका मतलब के लिए इस्तेमाल करते थे। और सामान भी सौरभ शर्मा का ही बताया जा रहा है लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं है कि सौरभ शर्मा विदेश में कहां है। और मामले की कार्यवाही चल रही है।सारे दस्तावेज सील कर दिए हैं
टीम बनाई जा रही है।और मामले की जांच की जा रही है। कैसे भरी गाड़ी की भी जांच की जा रही है। कैश और गोल्ड से भरी गाड़ी के बारे में लोकायुक्त पुलिस को जानकारी लोकल पुलिस ने दी थी अब यह संपत्ति कहां से आयोजित की गई है।दूसरे देशों का काला धन तो नहीं है। इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस जप्त संपत्ति की जानकारी और दस्तावेज मांगे जाएंगे। इसमें में कौन-कौन शामिल है और इसमें किन-किन का हिस्सा है इसकी जांच अब लोकायुक्त पुलिस कर रही है।