Honda Activa 7G New: इन दमदार फिचर्स के साथ आई होंडा की 7G स्कूटर,जानिए पॉवरफुल इंजन और माइलेज

हौंडा एक्टिवा 7जी  में इंजन की बात की तो इसमें 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन  दिया गया है। इसके साथ ही एयर-कूल्ड इंजन भी दिया गया है।

Honda Activa 7G New : होंडा का स्कूटर भारतीए मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।यह ओला के स्कूटर को भी पीछे छोड़ देगा। होंडा की कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।जल्द ही ये इलैक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ अपना स्कूटर लॉन्च करेंगी।

Honda Activa 7G जल्द ही भारतीय मार्केट में लाया जाएगा।इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ साथ पॉवरफुल इंजन भी देखने को मिलेगा।माइलेज भी काफी शानदार तरीके से दिखाई देगा।इस स्कूटर को प्रिमियम लुक के साथ डिजाइन किया गया है।

एक्टिवा के फिचर्स

Honda Activa 7G स्कूटर में  एडवांस फीचर्स दिए गए है जैसे LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, के साथ  स्मार्ट की ऑप्शन  भी दिखाई देंगे। और साथ ही  इंजन किल स्विच फीचर्स देखने को मिलने वाले है। और आपको सेफ्टी के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) और बेहतर सस्पेंशन दिया जाएगा। लंबी यात्रा के लिए यह स्कूटर बेस्ट है।और आरामदायक सीट भी दी गई है।

Honda Activa
Honda Activa

एक्टिवा का इंजन

हौंडा एक्टिवा 7जी  में इंजन की बात की तो इसमें 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन  दिया गया है। इसके साथ ही एयर-कूल्ड इंजन भी दिया गया है। यह  इंजन 7.6bhp की पावर के साथ 8.8Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा इस स्कूटर का इंजन पॉवरफुल बनाया गया है  इस स्कूटर में  साइलेंट स्टार्टर तथा डुअल-फंक्शन स्विच की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे  की कम आवाज़ आये। बही इंजन BS6 स्टैण्डर्ड  आ रहा है ।

एक्टिवा का डिजाइन

होंडा की कंपनी के स्कूटर सभी की पसन्द होते है।क्युकी इनकी डिजाइन काफी शानदार बनाई जाती है। और इस स्कूटर को काफी प्रिमियम लुक भी दिया गया है।इस स्कूटर में ग्राफिक्स के साथ स्लीक और एरोडायनामिक बॉडी दी जाएगी।

Honda Activa 7G
Honda Activa 7G

साथ में  फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स और क्रोम फिनिश के साथ नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, डिजिटल और एनालॉग कंसोल का कॉम्बिनेशन, एलॉय व्हील्स और नया टेललाइट डिजाइन भी दिया जा रहा है।कंपनी ने कहा है कि यह स्कूटर 50-55 Kmpl का माइलेज देगी।

एक्टिवा की प्राइज

इस स्कूटर की प्राइस की बात करे तो अभी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कम्पनी जल्द ही इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।यह पहले के मॉडल के मुकाबले काफी शानदार प्रदर्शन करेगी।

Related Articles