Gwalior News : जब एक पति को अपनी ही पत्नी से डर लगने लगा प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Gwalior News: When a husband started fearing his own wife, he conspired with his lover to kill her, the incident was captured on CCTV
- ग्वालियर में पत्नी और प्रेमी की खतरनाक साजिश का खुलासा
- पति को कुचलने के लिए प्रेमी ने चलाई कार, सीसीटीवी में कैद
- पुलिस से गुहार लगा रहे पीड़ित पति को अब भी अपनी जान का खतरा
Gwalior News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। यह मामला किसी फिल्मी कहानी जैसा लग सकता है, लेकिन यह हकीकत है। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कैसे रची गई साजिश?
ग्वालियर के तारागंज इलाके में रहने वाले अनिल पाल की शादी 2016 में टेकनपुर की रहने वाली रजनी पाल से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही रिश्ते में खटास आने लगी। अनिल का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार मायके जाने लगी, और जब उसने इसकी वजह जाननी चाही, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह कुशवाह से चल रहा है।
शक हुआ तो खुद लगाया पता
अनिल को इस रिश्ते पर तब शक हुआ, जब उसने पत्नी को मंगल सिंह के साथ कई बार देखा। 20 मार्च को जब रजनी ने मायके जाने की बात कही, तो अनिल का शक और गहरा गया। वह अपनी पत्नी का पीछा करने के लिए पहले ही ग्वालियर के नाकाचंद्रबदनी इलाके में पहुँच गया। कुछ देर बाद उसने अपनी पत्नी को एक कार से उतरते देखा।
कार से कुचलने की कोशिश
कार में बैठा प्रेमी मंगल सिंह, पत्नी रजनी के इशारे पर गाड़ी तेज़ी से अनिल की ओर बढ़ाने लगा। देखते ही देखते कार अनिल को टक्कर मारते हुए घसीटने लगी और फिर आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गहरी चोट लगने के बावजूद अनिल किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुँचा।
पुलिस में शिकायत
अनिल ने पुलिस को पूरी घटना बताई और न्याय की गुहार लगाई। पहले तो पुलिस ने इसे एक साधारण सड़क दुर्घटना समझकर मामला दर्ज किया, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया, तो पूरा मामला बदल गया। अनिल का कहना है कि घटना के अगले ही दिन उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई, लेकिन अब वह फिर से लौट आई है और उसे धमका रही है।
MP News : सौरभ शर्मा पर बड़ा हमला, ED ने की 92 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला