Gorakhpur News : पत्नी की इस हरकत से परेशान हुआ पति,जानिए पूरा मामला
दरअसल एक दंपति सोशल मीडिया के जादू में ऐसी फंसी कि उनके रिश्ते में ऐसी दरार आई की मामला तलाक तक पहुंच गया है।
- रील की लत से हुआ पति परेशान
- सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हद तक ही करे
- पत्नी की रील बनाने में बहुत मदद करता
Gorakhpur News : जनपद के ख़जनी थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।आज सोशल मीडिया की वजह से रिश्ते भी टूटने लगे हैं। दरअसल एक दंपति सोशल मीडिया के जादू में ऐसी फंसी कि उनके रिश्ते में ऐसी दरार आई की मामला तलाक तक पहुंच गया है। पत्नी को रील बनाने की ऐसी लत लगी कि पति परेशान हो गया। दिन-रात रील बनाती पत्नी से तंग आकर पति बहुत परेशान हो गया और तलाक की मांग कर डाली।
रील की लत से हुआ पति परेशान
पति ने बताया है कि पत्नी के लगातार रील बनाने से रिश्तेदार और दोस्त उनका मजाक उड़ाते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होने लगी है।वहीं पत्नी ने पति पर इसे आरोप लगाए है कि उसका अपनी बहन के साथ नाजायज संबंध है और वह शराब पीकर उसे पीटता भी है।और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति को थाने लाया गया शुरुआत में पति कुछ नही बोल रहा था पर पुलिस के सख्ती करने पर पति ने सारी सच्चाई बयां कर दी।
पत्नी की रील बनाने में बहुत मदद करता
पति ने बताया है कि पहले वह खुद पत्नी की रील बनाने में बहुत मदद करता था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने बाते मारना शुरू किया तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग बना लिया और रोजाना रील पोस्ट करने लगी, जिससे उसकी पूरे मोहल्ले में बदनामी होने लगी।
पुलिस ने दो छोटे बच्चों को देखते हुए दोनों को समझाया। उन्हें यह अहसास दिलाया कि कैसे उनकी नाराजगी उनके बच्चों के जीवन को खराब कर रही है पति को अपनी गलती का अहसास हुआ और पत्नी को भी समझ आया कि सोशल मीडिया की लत उनके रिश्ते को काफी कमजोर और खराब कर रही है।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हद तक ही करे
दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी और फिर से प्यार के बंधन में बंध गए। पुलिस ने उन्हें समझाया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हद तक ही करे और अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें। वरना आपके साथ साथ आपके बच्चों का जीवन भी खराब हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Bride Kidnapping Case : दुल्हन की विदाई के बाद, प्रेमी ने कर लिया दुल्हन का अपहरण, दूल्हा देखता रह गया