Gold Silver Price : सोने की कीमत में उछाल, चांदी में भी तेजी,जानिए लेटेस्ट रेट

चांदी की बात करें तो उसकी कीमत में ₹1000 उछाल आया इसके बाद उसकी कीमत 10,4000 प्रति किलो हो गई है।

  • सोने की कीमत में उतार चढ़ाव
  • कुछ शहरों का सोने चांदी का रेट
  • सोना खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें

Gold Silver Price : शादी का दौर फिर शुरू होने वाला है इससे पहले ही सोने चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल हुआ है। सोने की कीमत 940 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत में आज ₹1000 प्रति किलो का उछाल आया है

24 कैरेट सोने की कीमत 940 रुपए बढ़कर 93,000 प्रति 10 ग्राम हो गई है।वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 850 रुपए की तेजी के बाद 85250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने की कीमत 690 बढ़कर 69,760 रुपए 10 ग्राम हो गई है।चांदी की बात करें तो उसकी कीमत में ₹1000 उछाल आया इसके बाद उसकी कीमत 10,4000 प्रति किलो हो गई है।

कुछ शहरों का सोने चांदी का रेट

  • अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 89,900 का कारोबार कर रहा है वही 22 कैरेट सोना 82,410 का चल रहा है।
  • अमृतसर में 24 कैरेट सोना 89,850 का कारोबार कर रहा है वही 22 कैरेट सोना 82360 का कारोबार कर रहा है ।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 89,900 का चल रहा है वही 22 कैरेट सोना 82410 का कारोबार कर रहा है।
  • भोपाल में 24 कैरेट सोना 89,850 का कारोबार कर रहा है वही 22 कैरेट सोना 82,360 का चल रहा है।
  • भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 89,850 का चल रहा है वहीं 22 कैरेट सोना 82360 का कारोबार कर रहा है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 90,000 का चल रहा है वही 22 कैरेट सोना 82, 510 का कारोबार कर रहा है।
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 89,850 का कारोबार कर रहा है वहीं 22 कैरेट सोना 82,360 का चल रहा है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 89,850 का कारोबार कर रहा है वहीं 22 कैरेट सोना 82,360 का चल रहा है।
  • जयपुर में 24 कैरेट सोना 90,000 का चल रहा है वही 22 कैरेट सोना 82, 510 का कारोबार कर रहा है।
  • कानपुर में 24 कैरेट सोना 89,850 का चल रहा है वहीं 22 कैरेट सोना 82, 360 का कारोबार कर रहा है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 89,850 का चल रहा है वही 22 कैरेट सोना 82, 360 का कारोबार कर रहा है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट सोना 90,000 का चल रहा है वही 22 कैरेट सोना 82, 510 का कारोबार कर रहा है।
  • फरीदाबाद में 24 कैरेट सोना 89,850 का कारोबार कर रहा है वही 22 कैरेट सोना 82, 360 का चल रहा है।
  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 90,000 का चल रहा है वहीं 22 कैरेट सोना 82,510 का कारोबार कर रहा है।
Silver Price (2)
Silver Price (2)

सोना खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें

सोने की गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजर नजर अंदाज नहीं करें हॉलमार्क देखकर ही कहना खरीदना चाहिए यदि सोने की सरकारी गारंटी है तो हम आपको बता दे कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है सभी कैरेट के हॉलमार्क अलग-अलग होते हैं जैसे देखकर और समझ कर ही आपको सोना खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़े:-MP Weather Alert : मौसम में बड़ा फेरबदल,नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी, तूफान बारिश की चेतावनी,जानिए मौसम का हाल

Related Articles