किसान भाई गन्ना पर्ची सहित अन्य जानकारी पाने के लिए E Ganna App डाउनलोड करे जानिये कैसे करें

किसानो को अपने मोबाइल में गन्ना एप डाउनलोड (E Ganna App Download) करके इसके विषय में अन्य सुविधाओं को घर बैठे की जानकारी प्राप्त करना है

E Ganna App: भारत देश के सभी राज्यो में से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश माना जाता है भारत देश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी तरह-तरह की फसलों को लेकर यह विख्यात है इसमें से गन्ने की फसल यहां पर ज्यादा मात्रा में पाई जाती है

भारत में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी सबसे अधिक फसलो का आवागमन होता है इसी प्रकार गन्ना के अधिक  उत्पादन क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आगे यहां पर गन्ने का उत्पादन सबसे अधिक किया जाता हैं   यहां पर किसान सीजन के अनुसार गन्ने की खेती करते हैं उत्तर प्रदेश गन्ने की खेती के मामले में सबसे आगे हैं

बात अगर किसानों के लिए की जाए तो हर समय खेतों पर डटकर मेहनत करते हैं गन्ने को लेकर जानकारी प्राप्त करने के लिए किसनो को जाने कितना परेशान होना पड़ता है समय-समय पर देखरेख करनी पड़ती है

मेहनत करनी पड़ती है इन सभी परेशानियो को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्न्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए उनको सुविधा प्रदान करने हेतु

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े यह ठोस कदम आगे बढ़ाये है ताकि किसानों को परेशान ना होना पड़े इनकी सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक पोर्टल एवं एप लॉन्च किया गया है इसका नाम E Ganna app Up है

E Ganna App के माध्यम से किसानो को बहुत राहत मिलेगी इस एप के द्वारा आप गन्ने की सभी जानकारी आप अपने एंड्राइड फोन पर प्राप्त कर सकेंगे इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद गन्ने को लेकर सारी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे उन्हें कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी

खेत से संबंधित उनकी खेती जुताई रकबा फसल गन्ना पर्ची तथा अन्य प्रकार की जानकारी खेतों से जुड़ी हुई प्राप्त होगी ई गन्ना के विषय में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए बताए गए नियमों को फॉलो करना होगा जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस जानकारी को पूरी तरह से प्राप्त कर सके

E Ganna App Download

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा E Ganna app Up  को 13 नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था मुख्यतः इस ऐप को किसानो के लिए लागू किया गया ताकि उन्हे कृषि क्षेत्र में परेशान होने की आवश्यकता ना हो घर बैठे ही उन्हें यह जानकारी प्राप्त हो सके जो इस ऐप के माध्यम से संभव है

खेतों को लेकर तरह-तरह की जानकारी गन्ने की खेती उसकी जुताइ रकबा फसल गन्ना पर्ची कैलेंडर आदि अन्य प्रकार की जानकारी आसानी पूर्वक अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं इस योजना के पहले किसान चीनी मिलों पर किसानो को निर्भर होना पड़ता था

जिसके कारण किसानों को चीनी मिलों पर जाकर जानकारी प्राप्त करनी पड़ती थी लेकिन अब सरकार की तरफ से किसानो को इस ऐप के माध्यम से काफी सुविधा मिलने वाली है ज्यादा से ज्यादा लाभ इस ऐप के माध्यम से प्रदान किया जाएगा

जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े और चीनी मिल को लेकर पुरी तरह से हस्तक्षेप बंद कर दिया जाएगा इस ऐप के माध्यम से अब काफी समस्याएं किसानो के लिए दूर हो जाएंगे और प्रत्येक सुविधा उन  किसानो  को मिल पाएगी

E Ganna app Up के बारे में जानकारी

योजना का नामई गन्ना एप (E Ganna App)
शुरू की गईमुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के द्वारा
लॉन्च की गई13 नवंबर 2019
उद्देश्यगन्ना किसानों को ऑनलाइन जानकारी प्रदान कराना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के गन्ना kisan
राज्यउत्तर प्रदेश
साल2023

E Ganna App का उद्देश्य

गन्ना एप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य किसानों  को मुख्य रूप से सुविधा प्रदान करना है इसके लिए किसानो को अपने मोबाइल में गन्ना एप डाउनलोड करके इसके विषय में अन्य सुविधाओं को घर बैठे की जानकारी प्राप्त करना है एवं तरह-तरह की जानकारी खेतों से संबंधित उपलब्ध कराना है इस सुविधा के साथ-साथ चीनी मिल के बीच पारदर्शिता लाना है

किसानो को ई गन्ना एप के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी डाटा एप्लीकेशन पर अपलोड करवाई जाएगी पहले ऐसा नहीं था किसानो को कृषि क्षेत्र के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए गन्ना समिति कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे वहां पर घंटो समय बर्बाद हो जाता था लेकिन अब सरकार के द्वारा घंटो का काम मिनटो में तय कर दिया है

सरकार द्वारा इस एप्लीकेशन के माध्यम से राज्य के वे सभी किसान जो कृषि क्षेत्र में रुचि रखते हैं  जिनका पूरा कारोबार ही कृषि क्षेत्र से लगा हुआ है पालन पोषण से लेकर हर छोटी जरूरते कृषि क्षेत्र से पूरी की जा रही है उन सभी किसान भाइयों के लिए बेहद ही खुशखबरी वाली बात होगी

क्योंकि इस ऐप के माध्यम से उनका काफी समय बचेगा जो अपने कृषि क्षेत्र में लगा सकेंगे किसान इस ऐप से गन्ना सर्वेक्षण बेसिक कोटा गन्ना कैलेंडर गन्ना पर्ची के निर्गम और गन्ना आपूर्ति संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां इस गन्ना एप के माध्यम से , प्राप्त हो सकेगी

Up E Ganna app के लाभ

  • ई गन्ना एप (E Ganna App) का लाभ उत्तर प्रदेश  के, सभी किसानों को मिलेगा
  • इस ऐप के माध्यम से किसान गन्ने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
  • किसानो  को गन्ने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा ,घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
  • ई गन्ना एप के माध्यम से किसानों के पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी
  • ई-गन्ना एप के माध्यम से किसान ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे
  • गन्ना किसानों के समस्त डाटा e ganna app डाउनलोड किया जाएगा

E Ganna App Download कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ई गन्ना एप (E Ganna App Download APK ) को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल  प्ले स्टोर पर जाना होगा
  • वहां जाकर आपको ई गन्ना एप (E Ganna App Download APK ) सर्च करना होगा या फिर बताए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे गन्ने की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं
  • इसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर पर ई  गन्ना एप खुल जाएगा
  • अब आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में ई गन्ना  एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा
  • एप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करें
  • अब आपको उसमें रजिस्टर फार्मर के ऑप्शन पर जाकर अपने गन्ने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को, दर्ज कर दे
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड ( E Ganna App Download ) करके घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now