देश-विदेश

DAP-Urea Price: डीएपी-यूरिया के दाम सुन किसान उछले चार हाथ कीमतों में जबरदस्त गिरावट

यूरिया के भाव आसमान को छू(DAP-Urea Price) रहे थे लेकिन इन दामों में इतनी गिरावट आ गई है जिससे किसानों के जेब में बचत होगी। 

 

DAP Urea Price: यूरिया डीएपी के किमते सुन किसान उछले चार हाथ कीमतों में आई गिरावट आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि किसने की खेती खाद के ऊपर निर्भर करती थी लेकिन यहां लगातार से ही किसानों के साथ में एक बड़ा गेम खेला जा रहा था जिससे किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

आपको बता देते हैं कि वह लगातार से डीएपी तथा यूरिया खाद के लिए चक्कर लगाता था परंतु उसकी खाद नहीं मिल पाता था और जो खाद दिया जाता था वह सहकारी समिति द्वारा कीमतों से ज्यादा वसूली की जाती थी जिससे किसान बहुत ही परेशान था।

लेकिन आप यह ऐसी खबर निकल कर के सामने आइ है कि की जिसने किसने की खुशी में चार चांद लगा दिए हैं जी हां बताया जा रहा है कि खाद के कीमतों में उथल-पुथल मच गई है और यहां किसान भाइयों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है किसानों को अब इसका फायदा मिलने वाला है।

अब तक के दिए भी तथा यूरिया के भाव आसमान को छू रहे थे लेकिन इन दामों में इतनी गिरावट आ गई है जिससे किसानों के जेब में बचत होगी यहां गिरावट के वजह से किसान भाई को खाद का खर्चा कम करना होगा और उसकी फसल का उत्पादन बढ़ेगा तथा यह आय में भी तगड़ी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढिए...  सरकार जल्द जारी करेगी 12वीं किस्त, ऐसे देखे  सूची में अपना नाम

बताया जा रहा है कि यह कमी के लिए सरकार जिम्मेदार है सरकार ने यह किसानों को देखते हुए यूरिया तथा डीएपी के कीमतों में कीमतों को कम करने का फैसला किया गया जो कि किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

यह गिरावट से किसानों को राहत मिली है तथा उनका जीवन बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि उनके जेबों पर पढ़ने वाला खर्च कम हो गया फसल का उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आई बड़ी की जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा आज के समय दर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है लेकिन यह बताया जा रहा है कि यूरिया तथा डीएपी की कीमत बहुत जल्दी बदलने वाली है।

ये है खाद की कीमत (DAP price 50 kg 2024)

  • यूरिया की 45 किलो वाली बोरी 266.50 रुपए
  • डीएपी 50 किलो की बोरी 1350 रुपए
  • पोटाश 50 किलो ₹1500
WhatsApp Channel Join Now
Back to top button
close