Cyber ​​Fraud: शेयर बाजार के नाम ठगे कारोबारी से लाखो रुपये इस तरह खातों में डलवाई राशि

Cyber ​​Fraud:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शेयर बाजार में  निवेश के नाम पर शहर के एक मेडिकल कारोबारी से फिर 89 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है ।

जी हां बताया जा रहा है कि यह ठगी का मामला तक गिरोह ने न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी मनीष नामदेव के पहले व्हाट्सएप ग्रुप को में जोड़ा और उसके बाद में निवेश से लाखों रुपए का फायदा बात करके छह बार अलग-अलग कंपनियों के अकाउंट में रकम को डलवा दिया ।

यह भी पढिए:- Western disturbance in MP: मौसम ने करवट लेना किया शुरु आ रहा पश्चिमी विक्षोभ फरवरी में बारिश की संभावना

5 जनवरी को जब ठगों द्वारा दिए गए कस्टमर केयर के लिए इसे लेकर अन्य मोबाइल नंबर बंद हो गए तब व्यापारी को अपने साथ ठगी होने का पता चला शिकायत के आधार पर लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात ठाकुर के खिलाफ में ठगी का प्रकरण दर्ज किया।

और उसकी जांच को शुरुआत कर दी गई जिसमें जानकारी के मुताबिक यहां बताया जा रहा है कि पुलिस की साइबर सेल ने ठगी कई रकम को फ्रिज कराया गया जबकि पूर्व में जमा की गई रकम अकाउंट से निकल जा चुकी है।

यह भी पढिये :-
MP Mousam : सर्द हवाओं से बढ़ी ठंडक,फरवरी के मौसम ने फिर दिखाया कड़ापन,जानिए 10 साल का रिकॉर्ड

पुलिस ठगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है इस तरह अकाउंट में डलवाई रकम पुलिस और पीड़ित मनीष के मुताबिक नवंबर 2024 में अज्ञात ठगने उन्हें ए-8smc सेकंड पेज प्रॉफिट प्लान नाम से के एक ग्रुप में जोड़ा गया ।

उसके बाद में इस ग्रुप में शेयर बाजार की जानकारी होती थी कुछ सदस्यों ने शेयर के बाद फायदा होने की जानकारी दी दिसंबर में मनीष को निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया तो ने 13 दिसंबर को महाराष्ट्र की आदित्य इंटरप्राइजेज के अकाउंट में 15.10 लाख।

23 दिसंबर को मनभांडे गर्मी ट्रेडर्स के अकाउंट में 17 लाख 26 दिसंबर को 7 ग्लोबल गारमेंट पर लिमिट के नाम पर अकाउंट में 10 लाख 2 जनवरी को आरुष कंस्ट्रक्शन एंड मटेरियल के अकाउंट में 20 लाख और 3 जनवरी को रेणुका इंटरप्राइजेज के अकाउंट में 10 लख रुपए डलवाए गए।

यह भी पढिये :-
MPBSE Admit Card: MPBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

5 जनवरी को मनीष ने लाभ हानि का पता लगाने का प्रयास किया तो एप्लीकेशन बने मिला सारे फोन बंद मिले जिससे उनको ठगी का पता चला।

पुलिस चला रही जागरूक अभियान

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि साइन नागरिकों को साइबर और ऑनलाइन तरीके से बचने के लिए पुलिस काफी समय से जागरूक अभियान चला रही है।

जिसमें अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ने ठाकुर द्वारा बताए गए अनुसार निवेश नहीं करने अनजान नंबरों से फोन करने वाले को कोई जानकारी नहीं देने सहित कई प्रकार की जानकारियां दी जा रही है।

इसके बाद में भी जिले में लगातार साइबर प्रोडक्ट ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढिए:-School Fee Refund: स्कूल ने वसूली अवैध फीस अब 1 महीने के अंदर लौटना होगा पेरेंट्स को 38 करोड़

Related Articles