Cyber Commando : एमपी में साइबर कमांडो का पहला बैच तैयार, बढ़ेगी साइबर सुरक्षा, इतने कमांडो होंगे तैनात

साइबर जाल साजों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए प्रदेश में अब कमांडो तैनात किए जाएंगे। अप्रैल से 6 कमांडो इस पर काम करने लगेंगे।

  • प्रशिक्षण लिए जाने वालों में आरक्षक से लेकर
  • साइबर कमांडो का मुख्य कार्य
  • 5000 साइबर कमांडो होंगे तैनात

Cyber Commando :देश में आतंकी घटनाओं से लेकर वीवीआईपी की सुरक्षा में जिस तरह कमांडो तैनात रहते हैं। इस तरह आप साइबर हमले से निपटने के लिए भी कमांडो तैयार किया जा रहे है। साइबर जाल साजों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए प्रदेश में अब कमांडो तैनात किए जाएंगे। अप्रैल से 6 कमांडो इस पर काम करने लगेंगे।

5000 कमांडो तैनात करने का निर्णय

साइबर कमांडो के तैनात होने से साइबर ठगी को एक हद तक काम किया जा सकता है। पर्दाफाश करने के लिए यह कमांडो बेहद जरूरी साबित होंगे ।हम आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश भर में अलग-अलग बैच में मिलाकर 5000 कमांडो तैनात करने का निर्णय ले लिया है।मध्य प्रदेश के लिए साइबर कमांडो के पहले बैच का 6 मा का प्रशिक्षण 31 मार्च को पूरा हो जाएगा।

6 साइबर कमांडो होंगे तैनात

मध्य प्रदेश में जल्दी ही 6 साइबर कमांडो तैनात किए जाएंगे। जो हैकिंग और वायरस के हमले को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह कमांडो साइबर हमलों से निपटने साइबर जाल साजों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने और साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए बेहद काम आएंगे। हैकिंग और वायरस के हम लोग को रोकने में यह काफी मदद करेंगे।

Cyber
Cyber

प्रशिक्षण लिए जाने वालों में आरक्षक से लेकर

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बयान दिया है कि दूसरे बैच में प्रदेश के 39 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।परीक्षा के पश्चात इनका चयन भी हो चुका है जल्दी ही इन्हें तैनात किया जाएगा कितने पुलिसकर्मियों को कहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण लिए जाने वालों में आरक्षक से लेकर उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी शामिल किए जाएंगे

साइबर कमांडो का मुख्य कार्य

  • साइबर कमांडो साइबर खतरों से नेटवर्क और डाटा को सुरक्षित रखेंगे।
  • कमांडो साइबर नेटवर्क के सिस्टम में हैकिंग और वायरस के हमले से निपटने के लिए सुरक्षा देंगे।
  • हमले की स्थिति में तुरंत निराकरण के लिए काम करेंगे और खतरों से सतर्क करेंगे।
  • साइबर कमांडो की जिम्मेदारी होगी नेटवर्क की निगरानी करना।
  • साइबर कमांडो डाटा सुरक्षित रखने का काम भी करेंगे किसी भी तरह से डाटा लीक नहीं होने देंगे और इसके लिए सुझाव भी देंगे।
  • बड़े साइबर अपराधों की जांच और डाटा के विश्लेषण में सहयोग करेंगे साथ ही साइबर सुरक्षा की नीतियों में भी सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़े:-Mp News:शिक्षा विभाग के BRC 13 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Related Articles