सीएम पहुंचे बालाघाट, कहा जिंदा नही बचेंगे नक्सली, किसानों को दी सौगात

करोड़ों के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवम भूमिपूजन, मुख्यमंत्री ने बजाया आदिवासी वाद्ययंत्र मांदर।

  • किसानों को 26 सौ रूपए गेंहू और धान का प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये देने की बात कही
  • 2028-29 तक प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया
  • बालाघाट जिले में 326 करोड़ के 117 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

MP News :  एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियो को खुली चुनौती देते हुए मंच से कहा,  प्रदेश से जिंदा नहीं जाओंगे । साथ ही किसानों को 26 सौ रूपए गेंहू और धान का प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये देने की बात कही । 2028-29 तक प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया साथ ही बालाघाट जिले में 326 करोड़ के 117 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

बालाघाट जिले में सीएम मोहन यादव का यह छठवां दौरा था । आगमन पर आदिवासी परंपराओं के अनुसार उनका स्वागत किया गया जिसमें आदिवासी नर्तक दल द्वारा उनको कलगी वाली टोप पहना कर स्वागत किया गया । इस दौरान  मोहन यादव आदिवासी वाद्य यंत्र मांदर बजाते हुए नजर आए ।  डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की धरती पर नक्सलवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।

नक्सलवादियों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है। किसी भी राज्य से प्रदेश की धरती में आने वाला नक्सली यहां से जिंदा नहीं जाएगा। बालाघाट में आयोजित किसान सम्मेलन और दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए ।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पांच साल में 2 लाख 70 हजार शासकीय पदों में युवाओं को नौकरी देने तथा 2028-29 तक, युवा नीति के तहत डेढ़ करोड़ युवाओं की आबादी में 70 प्रतिशत युवाओं को खेती, उद्योग और शासकीय नौकरी से रोजगार देने की बात कही। उन्होंने लाडली बहनो से कहा कि वह चिंता ना करें, उनसे जो वादा किया गया है, वह पांच सालों में पूरा करेंगे।

Saurabh Sharma : सरकारी खजाने में जमा होगा सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT और ED की जांच जारी

Related Articles