CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में 12 नक्सलियों को पुलिस ने मारा,मध्यप्रदेश में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर फायरिंग
- नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ जारी
- मुठभेड़ में 2 जवान शहीद ,चार घायल
- बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
- शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद
CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ जारी है।
इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं चार घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए लाया गया है।
पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर अब तक करीब 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है। वहीं जवानों ने नक्सलियों को घेरे रखा है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग हो रही है।नक्सली यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे।तभी नक्सल ऑपरेशन पर निकली संयुक्त टीम ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे दिया है।
मुठभेड़ में 2 जवान शहीद ,चार घायल
बीजापुर में चल रही पुलिस-नक्सली की लड़ाई में 2 जवान शहीद हो गए है।वहीं चार जवान घायल हो हैं। लेकिन अभी मुठभेड़ जारी है। वहीं जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके शव भी बरामद किए गए है।जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में चल रही एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ अब मध्य प्रदेश के सरहदी जिले बालाघाट जिले के हट्टा थाना इलाके के राजा डेरा केकेडेवाड़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ है।इस दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुए
18 से 20 सशस्त्र वर्दी धारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। लेकिन इस मुठभेड़ के बाद नक्सली बहुत अधिक मात्रा में अपने हथियार और खाने-पीने का सामान छोड़कर भाग गए हैं। फिलहाल, हॉक फोर्स नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।
शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद
इस मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों के शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन उस इलाके से नक्सलियो को खत्म करके ही खतम किया जाएगा। इसको लेकर अलग-अलग पुलिस फोर्स के कैंप भी बनाए गए हैं। ये टीम इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सली एक्टिविटी को खत्म करने का कार्य करेगी।
नेशनल पार्क क्षेत्र में जारी है ऑपरेशन
फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र नक्सलियों के लिए एक संवेदनशील इलाका है।इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरने और उन्हें खत्म करने की तैयारी कर ली है।
जहां नक्सलियों को बड़ी रणनीति तैयार करते वक्त जवानों ने घेर लिया है। पुलिस फोर्स को देखते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग से हमला कर दिया।इसके बाद सुरक्षा जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने 12 नक्सलियों को मार डाला।
नारायणपुर जिले में हुई थी पहले मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ की सीमा पर जारी है, जहां दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की जनता है। डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में शामिल की गई है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को हथियारबंद ऑपरेशन शुरू किया गया था। जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है और वे भागने की कोशिश कर रहे हैं, दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।