CG Bijapur Naxal Encounter: नक्सलियों का सफाया चालू,80 दिनों में ढेर हुए 100 से अधिक नक्सली

इस नक्‍सली के बताने के अनुसार पुलिस फोर्स  ने प्‍लान तैयार किया और इस ऑपरेशन को अंजाम दे दिया। इस ऑपरेशन में उस नक्‍सली की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।

  • पुलिस फोर्स  ने प्‍लान तैयार किया
  • सफल ऑपरेशन में एक नक्‍सली का ही हाथ
  • एक जवान भी शहीद मुठभेड़ में शहीद
  • नक्‍सल प्रभावित जिलों में आए दिन मुठभेड़

CG Bijapur Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों पर पुलिस फोर्स ने बड़ा सर्च ऑपरेशन किया है।जिसमे पुलिस फोर्स ने एक दिन में ही 30 नक्‍सलियों को मार दिया है। अब उनकी पहचान की जा रही है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले जवानों को माओवादियों के बीच में ही रहने वाले एक नक्‍सली ने ही पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद जाल बिछाया गया।और फिर अंजाम दिया गया।

पुलिस फोर्स  ने प्‍लान तैयार किया

इस नक्‍सली के बताने के अनुसार पुलिस फोर्स  ने प्‍लान तैयार किया और इस ऑपरेशन को अंजाम दे दिया। इस ऑपरेशन में उस नक्‍सली की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। इस नक्‍सली ने माओवादियों के सीक्रेट्स प्‍लान बताए है।और पुलीस फोर्स की मदद की है। और उस प्‍लान के अनुसार यह बड़ा दूसरा ऑपरेशन सफल रहा।

सफल ऑपरेशन में एक नक्‍सली का ही हाथ

इस ऑपरेशन में 30 नक्‍सलियों को पुलिस फोर्स  ने मार गिराया है। एक नक्‍सली का इस सफल ऑपरेशन में हाथ बताया जा रहा है।जिस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। उक्‍त नक्‍सली ने सरेंडर कर दिया है। जिसके सरेंडर करने के बाद उसने पुलिस फोर्स को पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। सरेंडर नक्सली DVCM कैडर का था और गंगालूर एरिया कमेटी में एक्टिव था।

CG Bijapur
CG Bijapur

सरेंडर नक्सली 100 से ज्यादा जवानों की हत्या में शामिल रहा है। अब वह पुलिस फोर्स का बहुत बड़ा मददगार बन गया है। एसपी ने बताया है की माओवादी कमांडर दिनेश मोदियाम के सरेंडर करने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। मोदियाम गंगालूर इलाके में नक्‍सलियों का लीडर रहा है और नेतृत्‍व करता था।

एक जवान भी शहीद मुठभेड़ में शाहिद

नक्‍सली ऑपरेशन में एक डीआरजी जवान भी शहीद हो गया। बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा के एंड्री के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है।वहीं कांकेर-नरायणपुर जिले में पुलिस फोर्स ने चार नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं 26 नक्‍सली बीजापुर में मार गिराए। दो जगहों पर जारी ऑपरेशन में कुल 30 नक्‍सलियों को मार गिराया।

नक्‍सल प्रभावित जिलों में आए दिन मुठभेड़

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नक्‍सली ऑपरेशन  और अधिक तेजी से हो रहा है। इसी के चलते बस्‍तर के नक्‍सल प्रभावित जिलों में आए दिन मुठभेड़ हो रही है। इसमें पिछले तीन महीने के 80 दिनों की बात करें तो 113 नक्‍सलियों को ढेर हो गए है। वहीं अब से पिछले एक साल की बात करें तो अब तक एक साल में बस्‍तर इलाके में 287 नक्‍सलियों को मार गिराया है

यह भी पढ़ें:-Naxalism : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस की बड़ी सफलता, 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Related Articles