जैसे ही मिलेगी NOC, वैसे ही शुरु होगा इंदौर में सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर, भोपाल में मेट्रो कार्य में देरी

इंदौर में 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अगले महीने मतलब मार्च के आखिरी हफ्ते में यात्री सेवा शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

  • दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना एक साथ शुरू
  • भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से
  • जैसे ही मिलेंगी एनओसी शुरु होगी सेवा

Bhopal Indore Metro Updates : भोपाल और इंदौर में एक साथ शुरू हुए मेट्रो निर्माण कार्यों के बीच इंदौर में अगले महीने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पब्लिक पैसेंजर रन शुरू किया जा रहा है। इंदौर में करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 5 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। लगभग 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इंदौर में यात्री सेवा शुरू हो सकती है।

भोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तार और कुछ जरूरी निर्माण कार्य हैं। दोनों शहरों में एक साथ मेट्रो का काम शुरू हुआ था लेकिन इंदौर अब आगे निकल गया है। इंदौर में सुरक्षा जांच पूरी की जा चुकी है। जबकि भोपाल में अभी कुछ महीने और लगा सकते हैं।

दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना एक साथ शुरू

इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना एक साथ शुरू हुई थी लेकिन अब इंदौर भोपाल से बहुत आगे निकल गया है। इंदौर में 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अगले महीने मतलब मार्च के आखिरी हफ्ते में यात्री सेवा शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

5 मेट्रो स्टेशन इस कॉरिडोर पर बनाए गए हैं। इंदौर मेट्रो ने सभी जरूरी परीक्षण और जांच पूरी कर ली है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम ने भी निरीक्षण कर लिया है। बस अब उनकी तरफ से एनओसी मिलना बाकी है।

भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से

नवी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है अभी कुछ समय और लग सकता है। भोपाल का प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.5 किलोमीटर लंबा है जो इंदौर से थोड़ा बड़ा है।भोपाल में शुरुआत में सुभाष नगर से रानी कमलावती स्टेशन तक ही मेट्रो चलाने की योजना थी।

Bhopal Indore Metro
Bhopal Indore Metro

लेकिन बाद में इस कॉरिडोर को एम्स तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाने का काम भी जुड़ गया है।इसी कारण से भोपाल मेट्रो का काम देरी से हो रहा है। मेट्रो शुरू होने में अभी 5 महीने और लगा सकते हैं।

जैसे ही मिलेंगी एनओसी शुरु होगी सेवा

मेट्रो में एचडी ने बताया है कि इंदौर में बस CMRS की एनओसी का इंतजार किया जा रहा है।NOC मिलते ही यात्री सेवा शुरू कर दी जाएगी उन्होंने यह भी कहा है

कि भोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर का सिविल वर्क लगभग पूरा होने वाला है। सुभाष नगर डिपो में भी अभी 20% काम बाकी रह गया है। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन तक ट्रायल रन शुरू हो चुका है। आर एमपी से एम्स तक ट्रैक बनाने में लगभग 17 महीने लग सकते हैं।

Related Articles